
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी फैल रहा है। बुधवार को दिल्ली में 1009 नए संक्रमित मिले। सरकारी सूत्रों के अनुसार दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए ओमिक्रॉन (Omicron) और इसके 9 सब टाइप जिम्मेदार हैं। कोरोना संक्रमितों के जीनोम सिक्वेंसिंग से यह जानकारी मिली है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने फरवरी में कहा था कि ओमिक्रॉन का BA.2 सब वैरिएंट BA.1 से अधिक संक्रामक है। हालांकि मूल स्ट्रेन से अधिक घातक नहीं होने के चलते अधिक खतरे की बात नहीं थी। अब तक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी वाच लिस्ट में ओमिक्रॉन के पांच उपप्रकार (BA.1, BA.1.1,BA.2,BA.4 और BA.5) दिए हैं।
2,641 हो गई सक्रिय मरीजों की संख्या
दिल्ली में धीरे-धीरे रोज कोरोना के नए मामले मिलने की संख्या में तेजी आ रही है। बुधवार को 1,009 नए मरीजों की सूचना दी गई थी। यह 10 फरवरी के बाद से एक दिन में सबसे अधिक मामला है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5.7% हो गई है। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2,641 हो गई है।
आईआईटी मद्रास में मिले कोरोना के 12 मरीज
दूसरी ओर आईआईटी मद्रास में 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं। तमिलनाडु ने बुधवार को 31 नए कोविड -19 मामलों की सूचना दी थी। राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने लोगों को मास्क पहनने और कोरोनवायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने के लिए आग्रह किया था।
13,433 हो गई सक्रिय मामलों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2,380 नए कोरोना वायरस संक्रमण के साथ भारत के कोविड -19 मामले गुरुवार को 4,30,49,974 हो गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 13,433 हो गई। 56 ताजा मौत के साथ मौतों की संख्या 5,22,062 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है।
यह भी पढ़ें- corona virus: दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना केस, देश में फिर मिले 2300 से अधिक संक्रमित, पंजाब में मास्क अनिवार्य
0.53 प्रतिशत हो गई डेली पॉजिटिविटी रेट
मंत्रालय के मुताबिक डेली पॉजिटिविटी रेट 0.53 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.43 प्रतिशत हो गई है। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,25,14,479 हो गई है। देशव्यापी कोविड -19 टीकाकरण ड्राइव के तहत अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 187.07 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है।
यह भी पढ़ें- इंसानी मांस खाने वाले पिशाच के डर से आंध्र प्रदेश के इस गांव में लगा लॉकडाउन, चंद दिनों में उठी 4 अर्थियां
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.