Omicron संक्रमण हुआ तेज: भारत में 87 केस, Karnataka में एक दिन में 5 केस, दिल्ली-तेलंगाना में 4-4 नए केस मिले

दुनिया भर में अपनी मौजूदगी तेजी से दर्ज करा रहा कोविड-19 (Covid-19) का नया वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) में अपने पूर्व के सभी वायरसों से 70 गुना अधिक तेजी से संक्रमित करने की क्षमता है। 

नई दिल्ली। दुनिया में खौफ का कारण बन चुका कोरोना (Corona) का नया वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) भारत में तेजी से पांव पसार रहा है। देशभर में गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के 14 नए केस मिले। सबसे अधिक केस कर्नाटक (Karnataka) में मिले। यहां एक दिन में पांच केस मिले जबकि दिल्ली (Delhi) और तेलंगाना (Telangana) में चार-चार नए केस मिले हैं। गुरुवार को गुजरात (Gujarat) में भी ओमीक्रोन का एक केस मिला है। देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के कुल 87 केस अभी तक मिल चुके हैं।

कर्नाटक में ओमीक्रोन के आठ मामले

Latest Videos

कर्नाटक में एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 5 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के. ने ट्वीट कर बताया कि राज्य में पांच नए केस मिले हैं, अब यह संख्या आठ पर पहुंच चुकी है।

ब्रिटेन से लौटा युवक ओमीक्रोन पॉजिटिव

कर्नाटक (Karnataka) में ओमिक्रॉन के 5 नए मरीजों में तीन लोग विदेशों से लौटे हैं जबकि दो दिल्ली से लौटने के बाद ओमीक्रोन पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में एक 19 वर्षीय लड़का है, जो ब्रिटेन से वापस लौटा है। राज्य में दिल्ली से लौटे 36 साल का एक युवक भी पॉजिटिव मिला है। दिल्ली से ही लौटी एक 70 साल की बुजुर्ग महिला भी ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गई है। दो अन्य मरीजों में नाइजीरिया (Nigeria) से लौटा 52 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और साउथ अफ्रीका से वापस आया 33 साल का युवक शामिल हैं।

तेलंगाना में भी चार कोरोना पॉजिटिव

तेलंगाना के हैदराबाद में गुरुवार को 4 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जीनोम सीक्वेंसिंग से इनमें ओमीक्रोन पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब कुल 7 मरीज हो गए हैं।

गुजरात में एक केस, कुल पांच मामले आ चुके सामने

गुरुवरा को गुजरात में भी ओमीक्रोन वेरिएंट का पांचवां केस मिला। यह केस मेहसाणा जिले में मिला है। यहां 43 साल की महिला संक्रमित पाई गई है। महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, उसे वडनगर के GMERS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत में सुधार है।

दिल्ली में भी चार नए मामले

दिल्ली में भी गुरुवार को ओमीक्रोन के 4 नए मामले मिले हैं। दिल्ली में अब ओमीक्रोन के कुल 10 मरीज हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि इन 10 में से 1 व्यक्ति ठीक होकर घर जा चुका है। 9 लोगों का LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोई भी केस गंभीर नहीं है।

यह भी पढ़ें:

Lakhimpur kheri violence: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी की बर्खास्तगी के लिए विपक्ष का सदन से सड़क तक हंगामा

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर...विकास के एक नये युग की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया खोई हुई परंपरा को बहाल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी