Omicron Update : महाराष्ट्र में एक दिन में ओमीक्रोन के 8 नए मरीज मिले, इनमें से किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

मंगलवार सुबह इस वैरिएंट (Omicron) के दिल्ली में 4 नए मरीज मिले थे। इधर, शाम होते-होते महाराष्ट्र (Maharashtra) में 8 नए मामले सामने आ गए। इन 8 में से 7 मरीज मुंबई से और एक वसई-विरार से है। 

मुंबई। कोरोना वायरस (Covid 19) का नया वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) लगातार फैल रहा है। मंगलवार सुबह इस वैरिएंट के दिल्ली में 4 नए मरीज मिले थे। इधर, शाम होते-होते महाराष्ट्र में 8 नए मामले सामने आ गए। इन 8 में से 7 मरीज मुंबई से और एक वसई-विरार से है। अधिकारियों का कहना है कि इनमें से किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। सभी के सैंपल दिसंबर के पहले हफ्ते में लिए गए थे। आज संक्रमित हुए 8 मरीजों में से 3 महिलाएं और 5 पुरुष हैं। इनकी उम्र 24 से 41 साल के बीच है। इनमें से तीन ए सिम्प्टमेटिक और पांच में मामूली लक्षण है। इन्हें मिलाकर देश में अब ओमीक्रोन वैरिएंट के मरीजों की संख्या 61 हो गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही दिल्ली में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 4 और मामलों का पता चला था। दिल्‍ली में ओमीक्रोन के अब कुल 6 मामले हो गए हैं। वहीं, राजस्‍थान से भी चार कोविड मरीजों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है।  

किस राज्य में Omicron के कितने केस 

महाराष्ट्र28
राजस्थान17
गुजरात04
दिल्ली06
कर्नाटक03
चंडीगढ़01
आंध्र प्रदेश01
केरल01
कुल61

ओमीक्रोन की स्थित पर निर्भर करेंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सिंधिया 
अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू होने का मामला एक बार फिर अटक गया है। अब यह तभी शुरू हो सकेगा, जब ओमीक्रोन की स्थिति ठीक हो। यह बात केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। इससे पहले 26 नवंबर को, विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने 15 दिसंबर से इंटरनेशनल कॉमर्शियल फ्लाइट्स चालू करने की बात कही थी। हालांकि 27 नवंबर से ही ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद यह फैसला बढ़ा दिया गया था। फिलहाल उड़ानों पर 31 जनवरी तक रोक लगाए जाने की बात कही जा रही है। कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च, 2020 से निलंबित हैं। जो उड़ानें संचालित हो रही हैं वह विभिन्न देशों के साथ द्विपक्षीय ‘एयर बबल' व्यवस्था के तहत संचालित की जा रही हैं। 

Latest Videos

सिंधिया ने क्या कहा 
केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हम खुद को कोविड से अलग नहीं रख सकते हैं। हम स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जब हम ओमीक्रोन से पार हो जाते हैं, तो हम अंतरराष्ट्रीय यात्रा के संबंध में भी सामान्य स्थिति में वापस जाने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन मैं आपको आज कोई निश्चित तारीख नहीं दे सकता। सिंधिया ने कहा- यह मुझ पर निर्भर नहीं है, कई अन्य कारक हैं, अन्य मंत्रालय हैं जिनके साथ मुझे समन्वय करना है और स्थिति को देखना है जो अगले कुछ हफ्तों में सामने आएगी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News