Omicron Update : तमिलनाडु में ओमीक्रोन बम, एक दिन में 33 नए मरीज... तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में भी नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मताबिक यह वैरिएंट (Omicron)अ ब देश के 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे चुका है। गुरुवार को तमिलनाडु में ओमीक्रोन के 33 नए केस आए। तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में भी नए मामले सामने आए हैं। 

नई दिल्ली। ओमीक्रोन वैरिएंट के मरीज देश में बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को 4 राज्यों में ओमिक्रॉन के 64 नए केस सामने आए। इसमें से तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले सामने आए हैं। इसके बाद देशभर में नए वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 325 हो गई है।
तमिलनाडु में महज एक दिन में ओमीक्रोन के मरीज एक से बढ़कर 34 हुए हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमण्यम ने बताया कि चेन्नई में 26, सलेम में 1, मदुरै में 4 मामले और तिरुवनमलाई में 2 मामले दर्ज किए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मताबिक यह वैरिएंट अब देश के 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे चुका है। हालांकि, राहत बात ये है कि 104 मरीज ओमीक्रोन को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इस बीच मैसूर में एक 9 वर्षीय बच्चे में भी ओमीक्रोन संक्रमण का पता चला है। 

गुजरात में हाई लेवल मीटिंग 
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इसमें राज्य में वर्तमान COVID19 स्थिति की समीक्षा की गई। सीएम ने कहा कि रोजाना करीब 70,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। सीएम ऑफिस के मुताबिक राज्य में 85% पात्र आबादी को वैक्सीन की दो डोज और 95% को पहली डोज दी जा चुकी है। 

बुधवार को हरियाणा में मिले 6 नए केस 
बुधवार को हरियाणा में 6 नए केस आए थे। इसके अलावा तेलंगाना में ओमीक्रोन के 14, केरल में 9, राजस्थान में 4, दिल्ली में 3, पश्चिम बंगाल में 2 और आंध्र प्रदेश में 1 नया केस आया। ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा 65 मामले अभी महाराष्ट्र से सामने आए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 57 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। तीसरे नंबर पर तेलंगाना है, जहां अब तक इस वैरिएंट के 38 केस पता चले हैं। वहीं केरल में 24 मामले सामने आ चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,495 नए मामले आए, 6,960 रिकवरी हुईं। इस दौरान 434 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
 

Latest Videos

बंगाल में 29, हिमाचल में 23 स्कूल बच्चे कोरोना पॉजिटिव
पश्चिम बंगाल के एक स्कूल में गुरुवार को 29 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह मामला नदिया जिले के कल्याणी इलाके में नवोदय केंद्रीय विद्यालय का है। संक्रमित बच्चों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। उधर, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित राजकीय स्कूल में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सभी को 14 दिनों के होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है। दोनों ही राज्यों के स्कूलों के शिक्षकों और उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें
Weather Report: कोहरे और ठिठुरनभरी सर्दी से होगा नये साल का स्वागत, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से होगी बारिश
भीड़ ने लगाया था सरपंच पति 'राधूभाई जिंदाबाद' का नारा; वीडियो में सुनवा दिया पाकिस्तान; पुलिस ने कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts