सार
गुजरात (gujrat) के कच्छ (Kutch) में पंचायत चुनाव में जीत के बाद कथिततौर पर पाकिस्तान (pakistan) जिंदाबाद के नारे लगाने के विवाद में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सरकार की सख्ती के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हुई। अब सामने आया है कि वीडियो गलत तरीके से वायरल किया गया था।
अहमदबाद. गुजरात (gujrat) के कच्छ (Kutch) में पंचायत चुनाव में जीत के बाद कथिततौर पर पाकिस्तान (pakistan) जिंदाबाद के नारे लगाने के विवाद में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़े एक्शन लेने की बात कही थी। अब पुलिस की जांच में सामने आया है कि कुछ लोगों ने गलत तरीके से वीडियो वायरल किया। पुलिस ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का मामला दर्ज किया किया था।
राधूभाई जिंदाबाद को पाकिस्तान जिंदाबाद कर दिया
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने वीडियो की जांच कराई। इसके बाद मामला कुछ और निकला। पूर्व कच्छ के SP मयूर पाटिल ने मीडिया को बताया कि चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद में दुधई में महिला उम्मीदवार विजयी हुई थीं। उनकी रैली में एक आदमी ने 2 बार राधूभाई जिंदाबाद का नारा लगाया, ये महिला उम्मीदवार के पति का नाम है। इस वीडियो को मीडिया में इस तरह से प्रकाशित किया गया कि पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा है। जिसने भी ये वायरल किया है उस पत्रकार के संगठन को हम लिखने वाले हैं कि उन्होंने इसे गलत तरह से वायरल किया है। आगे की कार्रवाई भी होगी।
वीडियो वायरल होने के बाद सरकार एक्शन में आ गई थी
मामला अंजार तहसील के दुधई गांव का है। नारेबाजी का वीडियो सामने आने के बाद गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। संघवी ने बताया कि मामले पर कच्छ के रेंज IG से बातचीत हुई है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
सरपंच से भी पूछताछ हुई
पुलिस ने विजयी महिला सरपंच रीनाबेन रंगूभाई कोठीवार के पति राधू भाई कोठीवाड़ से भी पूछताछ की थी। पुलिस को उसने बताया कि उसे भी इस वीडियो की जानकारी मिली। जीत के बाद समर्थक जश्न में नारेबाजी कर रहे थे, लेकिन देश विरोधी नारे लगाने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें
गुजरात में पंचायत चुनाव में जीत के बाद लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, गृह मंत्री ने कहा-किसी को नहीं बख्शेंगे
MP Panchayat Election: प्रदेश में पंचायत चुनाव होंगे, लेकिन जारी नहीं होंगे रिजल्ट, निर्वाचन आयोग ने बताई वजह
राम जन्मभूमि घोटाले' पर संजय सिंह ने फिर उठाए सवाल, उच्च स्तरीय जांच की मांग