Omicron In India : दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 54 हुई, कर्नाटक ने न्यू ईयर, क्रिसमस पार्टियों पर लगाई रोक

Published : Dec 21, 2021, 06:57 PM IST
Omicron In India : दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 54 हुई, कर्नाटक ने न्यू ईयर, क्रिसमस पार्टियों पर लगाई रोक

सार

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Covid 19) के ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित होने वालों की संख्या 54 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। 

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Covid 19) के ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित होने वालों की संख्या 54 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। अधिकारियों ने दिल्ली के 45 मामलों की विस्तृत जानकारी साझा की है, लेकिन 9 मामलों की जानकारी का अब भी इंतजार है। सूत्रों ने बताया कि लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में अबतक वायरस के नए वैरिएंट से संक्रमण के 34 मामले आए हैं, जिनमें से 17 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है। कोविड-19 का इलाज करने के लिए दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल में सोमवार तक ओमीक्रोन के 24 मरीज भर्ती हो चुके थे। सूत्रों ने बताया कि अबतक साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में 10 मरीज आए हैं। एक अन्य सूत्र ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल में भी ओमीक्रोन के एक मामले का पता चला है। 

सोमवार को कोविड के 93 मामले 
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 93 नए मामले आए थे और पॉजिटिविटी रेट 0.20 प्रतिशत था। सोमवार तक शहर में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 28 हो गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि अबतक देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के 200 मामले आए हैं जिनमें से 77 मरीज या तो संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या पलायन कर चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक, अबतक महाराष्ट्र और दिल्ली में 54-54 लोगों के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला मामला 5 दिसंबर को आया था, जब रांची का 37 वर्षीय व्यक्ति इस स्वरूप से संक्रमित मिला था। उसे अब ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

कर्नाटक में 30 दिसंबर से दो जनवरी तक पार्टी या कार्यक्रम आयोजन पर रोक 
बेलगावी। ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य में किसी भी पार्टी या आयोजन पर रोक लगा दी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा- कोविड-19 और ओमीक्रोन से जुड़े मामलों को ध्यान में रखकर नए साल के जश्न के सिलसिले में हमने वीडियो काफ्रेंस के जरिये विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की थी। उनकी सिफारिश पर सरकार ने शहर में एवं राज्य के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर समागमों (बड़े कार्यक्रमों) पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। हम खुली जगहों पर समागम पर रोक लगा रहे हैं। यह 30 दिसंबर से दो जनवरी तक पूरे राज्य में प्रभाव में रहेगा। क्लबों और रेस्त्रां को 50 फीसद क्षमता तक के साथ चलने की अनुमति हेागी, लेकिन पार्टी या डिस्क जॉकी के आयोजन पर रोक है।' अपार्टमेंट में भी पार्टी या डीजे का कार्यक्रम नहीं होगा और रेसीडेंट एसोसिएशन यह सुनिश्चित करेंगे कि नियमों का उल्लंघन न हो। राज्य में अबतक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन के 19 मामले आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें
USA में ओमिक्रोन संक्रमण से पहली मौत, भारत में BSP सांसद कुंवर दानिश अली पॉजिटिव, कल तक संसद में थे मौजूद
Omicron Update : क्वीन एलिजाबेथ ने बदला क्रिसमस प्लान, न्यूजीलैंड ने बूस्टर डोज की समय सीमा कम की

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?