
नई दिल्ली। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। बुधवार को इसकी चपेट में आने वाला पंजाब 23वां राज्य बना। स्पेन से पंजाब (Punjab) आए एक 36 वर्षीय व्यक्ति में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला। बुधवार रात तक देश भर में ओमिक्रॉन के 948 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से 265 लोग अब तक ठीक भी हुए हैं। बुधवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के रिकार्ड 85 नए मामले मिले। इसमें से 34 मरीज मुंबई, 3-3 नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़, 2-2 मरीज नवी मुंबई और पुणे से हैं। इसके साथ ही राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 252 हो गई।
दिल्ली में इसके 238 केस सामने आ चुके हैं। बुधवार को राजस्थान में ओमिक्रॉन के 23, गुजरात में 19, तमिलनाडु में 11, आंध्र प्रदेश में 10, कर्नाटक में पांच और उत्तर प्रदेश व ओडिशा में एक-एक मामले सामने आए हैं। राजस्थान में एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 23 नए मामले मिलने के बाद राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में गृह विभाग की नई कोविड गाइडलाइन को मंजूरी दी गई। न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर छूट रहेगी। हर तरह के समारोह में 200 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी।
23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन
महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना संक्रमण में उछाल
महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक ही दिन में रिकॉर्ड उछाल दर्ज की गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 86% तो मुंबई में 82% संक्रमित बढ़ गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 923 केस मिले हैं जो 30 मई के बाद सबसे ज्यादा है। मंगलवार को यहां 496 केस मिले थे। वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को 2510 नए केस दर्ज किए गए, यह संख्या एक दिन पहले ही आए मामलों की संख्या से करीब 82% ज्यादा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को 1377 संक्रमित मिले थे। बता दें कि दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज भी देशभर में सबसे ज्यादा हैं।
ये भी पढ़ें
हल्का संक्रमण है Omicron, ऑक्सीजन की आवश्यकता अधिक नहीं, न करें सिलेंडर और दवाओं की जमाखोरी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.