सार
देश में कोरोना वायरस (Covid 19) के रोजाना आने वाले नए मामले घटकर 7 हजार तक पहुंच गए थे, लेकिन पिछले दो दिनों से यह फिर बढ़ गए हैं। बुधवार को पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 9,195 मामले समने आए। इसके बाद सरकारों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव 2,846 मरीज केरल में आए।
मुंबई। देश में कोरोना वायरस (Covid 19) के रोजाना आने वाले नए मामले घटकर 7 हजार तक पहुंच गए थे, लेकिन पिछले दो दिनों से यह फिर बढ़ गए हैं। बुधवार को पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले समने आए। इसके बाद सरकारों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव 2,846 मरीज केरल में आए। इनकी संख्या मंगलवार से करीब 400 तक बढ़ी है। उधर, मुंबई में फिर कोरोना विस्फोट हो गया। यहां एक दिन में 2,510 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। मुंबई में रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या अचानक रफ्तार पकड़ रही है। मंगलवार को यहां 1,377 मामले ही सामने आए थे, जो सीधे 1200 तक बढ़ गए हैं। राजस्थान में भी 217 दिन बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
सरकारों के सामने नई चुनौती
अचानक मरीज बढ़ने से प्रदेश सरकारों के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है। मुंबई के धारावी में कोरोना के 17 नए मामले दर्ज हुए हैं। इस इलाके में कोरोना रफ्तार को रोकना प्रशासन के लिए खासा मुश्किल हो सकता है। बढ़ते मामलों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसे ही मामले बढ़ते रहे और संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा रही, तो यहां भी दिल्ली की तरह कुछ और पाबंदियां लगानी पड़ेंगी। उधर, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 923 नए मामले आए। बुधवार तक यहां सिर्फ ओमीक्रोन के 236 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद से राजधानी में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं।
दिल्ली के अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज
दिल्ली में बढ़ते कोरोना (Covid 19) के मामलों के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवर को समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने ट्विटर पर बताया कि बढ़ते मामलों के मद्देनजर हाल ही में लगाए गए मौजूदा प्रतिबंधों को जारी रखने और जमीनी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने का निर्णय लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में दिल्ली के अस्पतालों में बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए और प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे।
सिनेमा हॉल बंद, मालिक बोले - रोजगार के साधन नहीं
उधर, दिल्ली में यलो अलर्ट जारी होने के बाद से सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम और स्विमंग पूल बंद कर दिए गए हैं। रेस्टोरेंट में सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ लोग जा सकते हैं। शादियों में भी मेहमानों की संख्या को सीमित कर दिया गया है और मेट्रो व अन्य सार्वजनिक परिवहन के साधनों में भी सख्ती बढ़ा दी गई है।
सिनेमा मालिकों का कहना है कि सिनेमा हॉल बंद होने के कराण हमें और हमारे स्टाफ को दिक्कतें हो रही हैं ना ही स्टाफ के पास नौकरी है। हमें हर दिन के रिफंड देने पड़े हैं। जिम संचालकों और अन्य व्यापारियों को भी डर सता रहा है।
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से हड़कंप: मंत्री-सांसद होने लगे संक्रमित, सुप्रिया सुले और उनके पति भी पॉजिटिव
Omicron पर राहत भरी खबर, वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए वेरिएंट को बेअसर करने वाली एंटीबॉडी खोज निकाली