देश में Omicron संक्रमितों की संख्या हुई 948, महाराष्ट्र में मिले रिकार्ड 85 नए मामले

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। बुधवार को इसकी चपेट में आने वाला पंजाब 23वां राज्य बना। देश भर में ओमिक्रॉन के 948 मामले मिल चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2021 8:42 PM IST / Updated: Dec 30 2021, 02:15 AM IST

नई दिल्‍ली। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। बुधवार को इसकी चपेट में आने वाला पंजाब 23वां राज्य बना। स्पेन से पंजाब (Punjab) आए एक 36 वर्षीय व्यक्ति में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला। बुधवार रात तक देश भर में ओमिक्रॉन के 948 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से 265 लोग अब तक ठीक भी हुए हैं। बुधवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के रिकार्ड 85 नए मामले मिले। इसमें से 34 मरीज मुंबई, 3-3 नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़, 2-2 मरीज नवी मुंबई और पुणे से हैं। इसके साथ ही राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 252 हो गई। 

दिल्ली में इसके 238 केस सामने आ चुके हैं। बुधवार को राजस्थान में ओमिक्रॉन के 23, गुजरात में 19, तमिलनाडु में 11, आंध्र प्रदेश में 10, कर्नाटक में पांच और उत्तर प्रदेश व ओडिशा में एक-एक मामले सामने आए हैं। राजस्थान में एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 23 नए मामले मिलने के बाद राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में गृह विभाग की नई कोविड गाइडलाइन को मंजूरी दी गई। न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर छूट रहेगी। हर तरह के समारोह में 200 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी।

Latest Videos

23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन 

महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना संक्रमण में उछाल
महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक ही दिन में रिकॉर्ड उछाल दर्ज की गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 86% तो मुंबई में 82% संक्रमित बढ़ गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 923 केस मिले हैं जो 30 मई के बाद सबसे ज्यादा है। मंगलवार को यहां 496 केस मिले थे। वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को 2510 नए केस दर्ज किए गए, यह संख्‍या एक दिन पहले ही आए मामलों की संख्‍या से करीब 82% ज्‍यादा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को 1377 संक्रमित मिले थे। बता दें कि दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज भी देशभर में सबसे ज्यादा हैं।

 

ये भी पढ़ें

हल्का संक्रमण है Omicron, ऑक्सीजन की आवश्यकता अधिक नहीं, न करें सिलेंडर और दवाओं की जमाखोरी

Covid 19 :मुंबई में फूटा कोरोना बम, एक दिन में दोगुने तक बढ़ गए नए मरीज, दिल्ली में पाबंदियां बढ़ाने पर विचार

दिल्ली-मुंबई के बाद अब राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, शादी से न्यू ईयर सेलिब्रेशन तक ये होगी शर्त

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल