Omicron Threat: आज PM Modi करेंगे समीक्षा बैठक, कांग्रेस ने की सभी दलों को सुनने की मांग

Published : Dec 23, 2021, 06:53 AM ISTUpdated : Dec 23, 2021, 07:31 PM IST
Omicron Threat: आज PM Modi करेंगे समीक्षा बैठक, कांग्रेस ने की सभी दलों को सुनने की मांग

सार

देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले में तेज वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कोरोना फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों और उसके असर की समीक्षा करेंगे। 

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन (Omicron) संक्रमण के मामले में तेज वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों और उसके असर की समीक्षा करेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से मांग की है कि कोरोना के मामले में सभी दलों के विचारों को सुना जाए। उन्होंने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। 

देश में कुल मामले बढ़कर हुए 268
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से देश में फैल रहा है। बुधवार देर रात तेलंगाना में 14 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई। तेलंगाना में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। देश में बुधवार रात तक कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 268 हो गई है। केरल और गुजरात में ओमिक्रॉन के 9-9 नए मरीज मिले हैं। केरल में ओमिक्रॉन के कुल मामले 24 और गुजरात में कुल मामले 23 हो गए हैं। ओमिक्रॉन का संक्रमण उत्तराखंड और हरियाणा में भी पहुंच गया है।

दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर जश्न पर रोक
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर रोक लगा दिया गया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आदेश दिया है कि दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर किसी तरह के कल्चरल इवेंट नहीं होंगे। लोगों को एक जगह जमा नहीं होने दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने का आदेश दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना संक्रमण पर समीक्षा बैठक करेंगे। दिल्ली सचिवालय में संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में सीएम कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे।

 

ये भी पढ़ें

निगेटिव आई Akhilesh Yadav की कोरोना रिपोर्ट, CM Yogi Adityanath ने फोन कर पूछा हालचाल

Omicron के 8 बड़े लक्षण आए सामने, इनसे से किसी एक से भी पीड़ित हैं तो तुरन्त डॉक्टर के पास जाए

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!
जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवानों की मौत