मीडिया के सवाल पर भड़के Rahul Gandhi: कहा- 'बीजेपी जो पूछती है, वह आप क्यों पूछ रहे हैं' भाजपा का पलटवार

Published : Apr 04, 2023, 11:04 AM ISTUpdated : Apr 04, 2023, 03:34 PM IST
rahul gandhi

सार

BJP नेता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawala) ने ट्वीट करके राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर ताजा हमला बोला है। शहजाद ने कहा कि पारिवारवादी राहुल गांधी ने फिर एक बार शूट द मैसेंजर का उदारहण सामने रखा है। 

Shehzad On Rahul Gandhi. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawala) ने ट्वीट करके राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर ताजा हमला बोला है। शहजाद ने कहा कि पारिवारवादी राहुल गांधी ने फिर एक बार शूट द मैसेंजर का उदारहण सामने रखा है। दरअसल, राहुल गांधी एक मीडियाकर्मी के सवाल पर भड़क गए और कहा कि जो सवाल बीजेपी पूछती है, वह सवाल आप क्यों पूछ रहे हैं। अब बीजेपी ने इसे आधार बनाकर राहुल गांधी पर हमला बोला है।

क्या है पूरा मामला

शहजाद पूनावाला ने कहा कि हवा निकाल दी प्रकरण के बाद राहुल गांधी ने फिर से मीडियाकर्मी पर गुस्सा दिखाने का काम किया है। मीडियाकर्मी ने राहुल गांधी से पूछा कि बीजेपी (BJP) कह रही है कि आप ज्यूडिशियरी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर राहुल गांधी नाराज हो गए और मीडियाकर्मी से कहा कि जो बीजेपी पूछ रही है, वह आप क्यों पूछ रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि क्या इस आदमी को यह नहीं पता है कि मीडिया किस तरह से काम करती है। मीडिया हमेशा ऐसे ही सवाल पूछती है कि दूसरी पार्टी क्या कह रही है। पहले ज्यूडिशियरी पर दबाव डाला और मीडिया पर दबाव डाला जा रहा है।

BJP ने किया बड़ा हमला

बीजेपी नेता ने साफ-साफ कहा कि आप क्या सोचते हैं, यह लोकतंत्र है, आपका राजघराना नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी को मानहानि के मामले में सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है और सोमवार को उन्हें जमानत भी दे दी गई। हालांकि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है और उनसे सरकारी बंगला भी खाली करा लिया गया है। इसके बाद से ही भाजपा और कांग्रेस (Congress) के बीच वाकयुद्ध चल रहा है। कई विपक्षी पार्टियां भी इस मामले में राहुल गांधी का समर्थन कर रही हैं।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग: डिजास्टर रेजिलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर 2023 के इंटरनेशनल कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

 

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?