पश्चिम बंगाल हिंसा: बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी बोले- 'हुगली में पत्थरबाजी हो रही, अधिकारी छुट्टियों में मौज उड़ा रहे'

Published : Apr 04, 2023, 09:42 AM IST
suvendu adhikari

सार

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अधिकारी ने कहा कि राज्य में पत्थरबाजी हो रही है, गाड़ियां फूंकी जा रही हैं और राज्य के अधिकारी छुट्टियां मना रहे हैं। 

Suvendu Adhikari BJP. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अधिकारी ने कहा कि राज्य में पत्थरबाजी हो रही है, गाड़ियां फूंकी जा रही हैं और राज्य के अधिकारी छुट्टियां मना रहे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रिशरा रेलवे स्टेशन के पास हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार की मशीनरी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हिंसा के माहौल में भी राज्य के अधिकारी दीघा में समुद्र के किनारे अपनी छुट्टियां एन्ज्वाय कर रहे हैं।

शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी

बीते रविवार को रिशरा में शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी हुई थी और दो गुटों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। उपद्रवियों ने कई वाहनों का आग के हवाले कर दिया और जमकर पथराव हुआ। कई लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। स्थानीय प्रशासन ने हुगली और आसपास के एरिया में धारा 144 लागू कर दी है लेकिन हिंसा है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। दूसरी तरफ कलकत्ता हाईकोर्ट ने 5 अप्रैल तक हिंसा मामले में प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है।

बीजेपी-टीएमसी के बीच वाकयुद्ध

रामनवमी हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने हैं। राज्य की चीफ मिनिस्टर हिंसा के लिए बीजेपी को दोषी ठहरा रही हैं। वहीं, बीजेपी इस पूरे प्रकरण पर राज्य सरकार पर निशाना साध रही है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल से बात करके हिंसा पर रिपोर्ट ली है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता लगातार यह बयान दे रहे हैं कि इस हिंसा के लिए सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही जिम्मेदार है। फिलहाल हुगली में फिर से हिंसा का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही हिंसा: हुगली में बवाल के बाद बंद कराया गया रेलवे स्टेशन, रोकी गई ट्रेनों की आवाजाही

 

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे