
चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के टोंडियारपेट इलाके में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) के डिपो में बुधवार को धमाका होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मरम्मत किए जाने के दौरान हादसा हुआ। दो इथेनॉल टैंकर में विस्फोट हुआ, जिससे ऑयल डिपो में आग लग गई।
हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान पेरुमल के रूप में हुई है। वेल्डिंग का काम करने वाले पेरुमल की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया। धमाके के बाद तुरंत फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन किया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके को खाली करा लिया गया। विस्फोट के बाद सीनियर पुलिस ऑफिसर और चेन्नई निगम के अधिकारी तेल डिपो पहुंचे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.