मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर गैरकानूनी घोषित, आतंकवाद के रास्ते घाटी में लाना चाहते हैं इस्लामी शासन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बताया है कि मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) को गैरकानूनी घोषित किया है। यह संगठन आतंकियों को मदद देता है और लोगों को इस्लामी शासन लाने के लिए उकसाता है।

Vivek Kumar | Published : Dec 27, 2023 10:01 AM IST / Updated: Dec 27 2023, 03:41 PM IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)(MLJK-MA) पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। यह संगठन आतंकवाद के रास्ते घाटी में इस्लामी शासन लाने के लिए लोगों को उकसाता है।

अमित शाह ने बुधवार को ट्वीट किया, "UAPA के तहत मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर (मसरत आलम गुट)'(MLJK-MA) को 'गैरकानूनी संघ' घोषित किया गया है। यह संगठन और इसके सदस्य देश-विरोध काम कर रहे हैं। ये जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मदद दे रहे हैं। ये लोगों को जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते हैं।"

Latest Videos

 

 

अमित शाह ने पोस्ट में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का संदेश साफ है कि जो कोई भी देश की एकता और अखंडता के खिलाफ काम करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसे कानून के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा।"

मसरत आलम कर रहे MLJK-MA का नेतृत्व

MLJK-MA संगठन का नेतृत्व मसरत आलम द्वारा किया जाता है। वह ऑल इंडिया हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के अंतरिम अध्यक्ष हैं। इसका नेतृत्व पहले अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी करते थे।

यह भी पढ़ें- दारूल उलूम मदरसा स्टूडेंट ने शेयर किया पोस्ट, लिखा-'इंशा अल्लाह दूसरा पुलवामा जल्द होगा'

गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि MLJK-MA को "भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक प्रचार" के लिए जाना जाता है। इसके नेता गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान और उसके प्रॉक्सी संगठनों से पैसे जुटाने में शामिल रहे हैं। इस संगठन के लोग अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। गृह मंत्रालय ने कहा है कि MLJK-MA के नेता विशेष रूप से इसके अध्यक्ष मसरत आलम देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘हर सैनिक हमारे परिवार का हिस्सा’

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान