PM मोदी से मिले यंग स्टूडेंट, प्रधानमंत्री आवास की सुविधाओं को देख हुए गदगद- Inside Video

क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग आवास पर छात्र पहुंचे और पीएम को क्रिसमव व नए साल की बधाई दी। इसके बाद छात्रों ने प्रधानमंत्री आवास को भी बारीकी से देखा।

 

PM Modi Video. यंग स्टूडेंट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और क्रिसमस-न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने इस मुलाकात का वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि- जिज्ञासु स्टूडेंट्स से मिलकर काफी अच्छा लगा, ऐसा महसूस हुआ कि अपने कार्यकाल की परीक्षा में सफल हो गया क्योंकि छात्रों ने काम की सराहना की।

स्टूडेंट्स ने देखा पीएम आवास

Latest Videos

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री ने छात्राओं से पूछा कि क्या आपने प्रधानमंत्री आवास देखा है। इस पर उन्होंने कहा नहीं देखा। फिर पीएम बोलते हैं कि हमारी टीम के लोग आपको विजिट कराएंगे। इसके बाद नार्थ ईस्ट की छात्राएं पीएम आवास के अंदर जाती हैं और बारी-बारी से पीएम आवास की सभी चीजें देखती हैं। टीम के सदस्य उन स्टूडेंट्स को बताते हैं कि पीएम मोदी किस हॉल में कौन सी मीटिंग करते हैं। दूसरे दलों के नेताओं से कहां मिलते हैं। इस वीडियो में पीएम का कांफ्रेंस हॉल, कैबिनेट मीटिंग हाल की सुविधाएं भी दिखाई और बताई जाती हैं। वीडियो में सभी छात्र पीएम आवास की खूबियां देखकर बेहद खुश होते हैं।

 

 

छात्राओं ने पीएम को दिया धन्यवाद

वीडियो के अंत में छात्राएं बताती हैं कि यह अनुभव उनके लिए बिलकुल नया और यादगार रहा। एक छात्रा कहती है कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से यह संभव हो पाया कि हमने पीएम आवास को इतने नजदीक से देखा। वहीं दूसरी छात्रा बताती है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि वे पीएम से मिलेगी और पीएम आवास को देख पाएगी लेकिन अब यह सपना सच हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सारी की सारी छात्राओं ने खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें

Right To Breathe: बेंगलुरू के किशोर ने पीएम मोदी को लिखा खुला पत्र, की यह मार्मिक अपील

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!