दारूल उलूम मदरसा स्टूडेंट ने शेयर किया पोस्ट, लिखा-'इंशा अल्लाह दूसरा पुलवामा जल्द होगा'

Published : Dec 27, 2023, 02:54 PM IST
manjar

सार

दारूल उलूम मदरसा में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि-बहुत जल्द इंशा अल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा। इस पोस्ट के पास छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Madrasa Student Post. 2019 में हुए पुलवामा हमले में सेना के 40 जवान ने अपनी जान गंवा दी थी। अब ऐसे ही दूसरे हमले की धमकी देने वाले मदरसा स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार छात्र दारूल उलूम मदरसे का स्टूडेंट है और उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि इंशा अल्लाह जल्द ही दूसरा पुलवामा भी होगा। इस पोस्ट के बाद बवाल मचा और आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी के सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तारी की सूचना को कंफर्म किया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

कौन है दारूल उलूम का आरोपी छात्र

दारूल उलूम मदरसा के जिस छात्र ने यह पोस्ट शेयर की है, उसकी पहचान कर ली गई है। आरोपी का नाम मोहम्मद तल्हा मंजर है और वह झारखंज के जमशेदपुर सरायकेला का मूल निवासी है। फिलहाल वह दारूल उलूम मदरसा देवबंद का छात्र है। मोहम्मद तल्हा ने 26 दिसंबर 2023 यानि मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया। जिसमें वह कह रहा है कि 2019 की तरह ही दूसरा पुलवामा भी जल्द होने वाला है।

 

 

एटीएस ने किया है गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार एंटी टेररिज्म स्काड को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने जांच की और स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वह पुलिस की कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस और एटीएस के अधिकारी उससे पुलवामा कांड के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। इस मामले में केस रजिस्टर कर लिया गया है। देवबंद पुलिस स्टेशन इंचार्ज के अनुसार आरोपी छात्र का टेरर कनेक्शन खंगाला जा रह है। युवक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया और उसकी भी जांच की जा रही है।

क्या था पुलवामा का हमला

जैसा कि आप जानते हैं 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना के जवानों को ले जा रहे आर्मी ट्रक पर ब्लास्ट किया गया था जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें

जम्मू कश्मीर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘हर सैनिक हमारे परिवार का हिस्सा’

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम