सुकमा में एक और माओवादी मारा गया: टोलनाई के जंगलों में हुआ एनकाउंटर, एक लाख रुपये का था इनामिया

इन माओवादियों में कोंटा एरिया कमेटी के सचिव वेट्टी मंगडू और एरिया कमांडर-इन-चीफ हितेश सहित कई अन्य सीनियर माओवादी नेताओं के होने की सूचना थी।

Maoist killed in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक और माओवादी मारा गया है। मारे गए कथित माओवादी पर एक लाख रुपये का इनाम था। यह ऑपरेशन टोलनाई के जंगलों में हुआ। मारा गया कथित माओवादी 16 मामलों में वांटेड था।

दरअसल, सुरक्षा बलों को यह इनपुट मिली कि टोलनाई के जंगलों में 15-20 माओवादी मौजूद हैं। इन माओवादियों में कोंटा एरिया कमेटी के सचिव वेट्टी मंगडू और एरिया कमांडर-इन-चीफ हितेश सहित कई अन्य सीनियर माओवादी नेताओं के होने की सूचना थी। इसी आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े छह बजे पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के बंजारपारा गांव के पास जंगल में हुई।

Latest Videos

ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और पुलिस के बीच करीब आधा घंटा तक गोलीबारी हुई। चारों ओर से खुद को घिरता देख माओवादी जंगल में भाग निकले।

पुलिस टीम के सर्च में मिला एनकाउंटर वाली जगह एक शव

एनकाउंटर वाली जगह का सर्च करने पर ऑपरेशन चलाने वाली टीम को एक माओवादी का शव मिला। उसके पास से बंदूक, एक टिफिन बम, तीन जिलेटिन छड़ें, आईईडी, दो कॉर्डेक्स तार, माओवादी वर्दी और डेली यूज के सामान मिले।

टीम ने बताया कि माओवादी की पहचान दूधी हुंगा (35) के रूप में हुई है। वह माओवादियों की कोंटा एरिया कमेटी में आरपीसी (रिवोल्यूशनरी पीपुल्स कमेटी) के मिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय था। पुलिस के अनुसार, हुंगा सुकमा जिले के तीन पुलिस स्टेशन्स का वांटेड था। उस पर यहां करीब 16 केस दर्ज थे। पुलिस ने एक लाख रुपये उस पर इनाम घोषित कर रखा था।

अबतक 105 नक्सली मारे गए

एंटी नक्सल ऑपरेशन में इस साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग एनकाउंटर्स में 105 नक्सलियों को मार गिराया है। 10 मई को बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गए, जबकि 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा के पास एक जंगल में तीन महिलाओं सहित 10 को मार गिराया गया। 16 अप्रैल को राज्य के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 माओवादी मारे गये।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली की रैली में बोले पीएम मोदी-मेरा कोई वारिस नहीं है, इस देश के लोग ही मेरे वारिस…

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!