यूपी में इस बार 2 साल के लिए चुने जाएंगे विधायक, जानिए कितने दिन का होगा सीएम?

भारत में 'वन नेशन-वन इलेक्शन' लागू होने पर ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा तक के चुनाव एक साथ होंगे। इसके लिए मोदी सरकार संसद में बिल लाने की तैयारी में है। लेकिन, क्या इसके लिए कई राज्यों की सरकारों को समय से पहले भंग करना पड़ेगा?

Dheerendra Gopal | Published : Sep 16, 2024 3:54 PM IST / Updated: Sep 16 2024, 11:39 PM IST

One Nation-One Election: देश में पंचायत से लेकर विधानसभा-लोकसभा चुनाव एक साथ कराने का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से किया था। बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा में भी 2029 में सभी चुनाव एक साथ कराने को कहा था। केंद्र सरकार समय-समय पर वन नेशन-वन इलेक्शन के कंसेप्ट पर तेजी से काम करने का दावा भी करती आ रही है। अगर केंद्र सरकार के दावा के अनुसार, 2029 में एक साथ पंचायत से लेकर विधानसभा, लोकसभा चुनाव हुए तो क्या समय से पहले विधानसभाओं को भंग करना पड़ेगा। नगर पालिका, ग्राम पंचायतों को भी समय पूर्व कार्यकाल खत्म करना होगा।

एक ही साथ होंगे सभी चुनाव

Latest Videos

वन नेशन-वन इलेक्शन अगर लागू होता है तो सभी चुनाव एक साथ ही होंगे। यानी ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत, नगर पालिका से लेकर मेयर चुनाव के अलावा विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ ही होंगे। इसके लिए मोदी सरकार संसद में बिल लाने जा रही है। वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई थी जिसने अपनी रिपोर्ट 14 मार्च 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी थी। यह रिपोर्ट करीब 18500 पन्नों में थी जिसने सभी चुनाव एक साथ कराने संबंधी सिफारिश की है। कमेटी ने दो चरणों में चुनाव कराने की सिफारिश की है। पहले चरण में लोकसभा व राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने और दूसरे चरण में नगर व ग्राम इलेक्शन्स कराने की सिफारिश की गई। कमेटी ने पहले चरण का चुनाव खत्म होने के 100 दिनों के भीतर दूसरे चरण का चुनाव कराने की सिफारिश की है।

समय से पहले भंग होगी कई राज्यों की सरकार?

यह भी पढ़ें:

क्या है नमो भारत रैपिड रेल? पहली ट्रेन कहां से कहां तक चली, कितना है किराया?

Share this article
click me!

Latest Videos

'अंग्रेज मर गए औलाद...' योगी के मंत्री का राहुल गांधी पर विवादित बयान । Raghuraj । Rahul Gandhi
कोलकाता केस: ममता बनर्जी ने मानी 3 मांगें, फिर भी काम पर क्यों नहीं लौटेंगे डॉक्टर
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई