जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के उखड़े पैर, शोपियां में एक और आतंकवादी का एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद (Jammu and Kashmir terrorism) के खिलाफ युद्धस्तर पर जारी एक्शन में सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के नदीगाम में एक आतंकवादी को मार गिराया। इससे पहले अलग-अलग मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए थे।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद (Jammu and Kashmir terrorism) के खिलाफ युद्धस्तर पर जारी एक्शन में सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के नदीगाम में एक आतंकवादी को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों के हो रहे एनकाउंटर को लेकर लोगों का मानना है कि वे घाटी में शांति चाहते हैं। यही वजह है कि अब लोग सुरक्षाबलों की मदद कर रहे हैं, जबकि पहले आतंकवादियों को पनाह मिलती रही थी।

एक हफ्ते में 6 आतंकवादी ढेर
पिछले एक हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में इस एनकाउंटर को मिलाकर 6 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इससे पहले दो अलग-अलग मुठभेड़ में 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया था। मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और जैश-ए-मोहम्मद ( Jaish-e-Mohammed) से जुड़े थे। मारे गए आतंकियों में जैश कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल था। 

Latest Videos

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar ) ने रविवार को कहा कि पिछले 12 घंटों में दो मुठभेड़ों में जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबबेरा गांव के हसनपोरा तावेला इलाके में 29 जनवरी को अज्ञात बंदूकधारियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिपाही की पहचान अली मोहम्मद गनी पुत्र गुलाम कादिर गनी निवासी हसनपोरा बिजबेबरा के रूप में की गई थी। वह कुलगाम जिले में तैनात थे। हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई थी। इसके बाद ये आतंकवादी मारे गए।

इस तरह तोड़ा जा रहा आतंवादियों का जोश
हाल में हरियाणा (Haryana) की सोनीपत (sonipat) पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (jaish-e-mohammed) के तीन हैंडलर को पकड़ा था। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में पति-पत्नी और उनका एक साथी शामिल है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपी पति-पत्नी पंजाब के तरनतारन निवासी रवि और वरिंद्र दीप कौर और उसके साथी जालंधर के रहने वाले कणभ के रूप में हुई है। तीनों फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। आरोपी पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकी संगठन के संपर्क में थे। क्लिक करके पढ़ें पूरी बात

pic.twitter.com/M5GNC9SMEd

यह भी पढ़ें
Air Force में अब स्थायी तौर पर होगी महिला लड़ाकू पायलटों की नियुक्ति
9/11 आतंकी हमले जैसा था दिल्ली दंगा, 17 फरवरी, 2020 को रची गई थी साजिश; Google Maps के जरिये जोड़ीं कड़ियां
विवाद के बीच तिरंगे के रंग में रंगा गुंटूर का जिन्ना टॉवर, कल फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज, ये है पूरी वजह

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?