गोवा चुनाव : जीत के बाद उम्मीदवार न कर सकें ऐसा काम, इसलिए अरविंद केजरीवाल ने दिलाई शपथ, जाने क्या है वजह

अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है, इनके मंत्री मंडल में ऐसे भरे पड़े हैं। अगर गोवा में ईमानदार सरकार चाहिए तो आम आदमी पार्टी ही विकल्प है। गोवा के लोगों के सामने दो ही विकल्प हैं, या तो आप भाजपा को चुनें या आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार को।

पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Chunav 2022)  से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पार्टी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई है। केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की और गोवा के सभी उम्मीदवारों को ईमानदारी से काम करने और जीतने के बाद आम आदमी पार्टी को छोड़कर ना जाने की शपथ दिलाई। सभी उम्मीदवारों से एक एफिडेविट भी लिया गया है। 

मीडिया के सामने शपथ क्यों
जब अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया कि ये शपथ किसी मंदिर, मस्जिद या चर्च में क्यों नहीं दिलाई गई तो उन्होंने कहा कि हम किसी की बुराई नहीं करते, शपथ मंदिर, मस्जिद सभी जगह लेनी चाहिए, लेकिन हम तो जनता के सामने कैमरे पर शपथ ले रहे हैं, ये एफिडेविट गोवा के घर-घर में जाएंगे, अगर कोई बाद में इससे मुकरता है तो उनकी बेइज्जती होगी। अगर ये लोग ठीक काम नहीं करेंगे तो मैं दोबारा इनके लिए वोट मांगने नहीं आऊंगा।

Latest Videos

मीडिया के सामने शपथ क्यों
जब अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया कि ये शपथ किसी मंदिर, मस्जिद या चर्च में क्यों नहीं दिलाई गई तो उन्होंने कहा कि हम किसी की बुराई नहीं करते, शपथ मंदिर, मस्जिद सभी जगह लेनी चाहिए, लेकिन हम तो जनता के सामने कैमरे पर शपथ ले रहे हैं, ये एफिडेविट गोवा के घर-घर में जाएंगे, अगर कोई बाद में इससे मुकरता है तो उनकी बेइज्जती होगी। अगर ये लोग ठीक काम नहीं करेंगे तो मैं दोबारा इनके लिए वोट मांगने नहीं आऊंगा।

मतदाताओं के साथ धोखा नहीं होने देंगे - केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि किसी भी पार्टी के टिकट से नेता चुनाव लड़ते हैं और फिर जीतने के बाद पार्टी बदल लेते हैं। ये मतदाताओं के साथ धोखा है। इसलिए हम आज एक शपथ पत्र साइन कर रहे हैं, जिसमें ये कहा गया है कि हम जीतने के बाद किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस शपथ पत्र की कॉपी जनता तक भी पहुंचाई जाएगी। इसमें ये भी लिखा होगा कि अगर जीतने के बाद हम अपनी पार्टी बदलें और काम न करें तो आप हम पर FIR कर सकते हैं।

जनता के पास दो विकल्प
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी (BJP) की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है। इनके मंत्रिमंडल में ऐसे भरे पड़े हैं। अगर गोवा में ईमानदार सरकार चाहिए तो आम आदमी पार्टी ही विकल्प है। गोवा के लोगों के सामने दो ही विकल्प हैं, या तो आप भाजपा को चुनें या आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार को। उन्होंने कहा, AAP के अलावा आप जिस भी पार्टी को वोट देंगे वो भाजपा को ही जाना है, इस बार तो भाजपा ने नया काम किया है, अपने लोगों को कांग्रेस ज्वॉइन करवाकर चुनाव लड़ रहे हैं। आप कांग्रेस (Congress) को वोट देंगे तो वो भी भाजपा में ही जाएंगे।

गोवा में कब है वोटिंग
गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी। इस बार गोवा का विधानसभा चुनाव काफी रोचक होने वाला है। यहां सत्ताधारी बीजेपी के अलावा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस बड़े दावेदार के रूप में मैदान में हैं। वहीं, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) भी दांव आजमा रही है। इसके अलावा शिवसेना और एनसीपी भी चुनावी मैदान में है।

इसे भी पढ़ें-गोवा चुनाव : अरविंद केजरीवाल बोले - गोवा की जनता के सामने AAP या BJP सिर्फ दो ही विकल्प

इसे भी पढ़ें-गोवा चुनाव : TMC-MGP का साझा घोषणापत्र जारी, युवाओं को नौकरी, महिलाओं को आरक्षण, जानिए क्या-क्या किए वादे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश