राजौरी में सेना ने 1आतंकी को किया ढेर, मुगल रोड के रास्ते कालाकोट पहुंचे थे 4 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

राजौरी के कालाकोट में एक आतंकवादी को मार गिराया है। सेना ने मयारी इलाके में इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर घेराबंदी कर गुरुवार शाम को सर्च ऑपरेशन चलाया था। चार आतंकी उस इलाके में छिपे हैं। इलाके में सेना की कार्रवाई जारी है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2020 2:47 AM IST

जम्मू. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षबलों का ऑपरेशन जारी है। राजौरी के कालाकोट में एक आतंकवादी को मार गिराया है। सेना ने मयारी इलाके में इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर घेराबंदी कर गुरुवार शाम को सर्च ऑपरेशन चलाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, चार आतंकी उस इलाके में छिपे हैं। इलाके में सेना की कार्रवाई जारी है। सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं, राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में ही पाकिस्तान की सेना ने सीजफायर वॉयलेशन किया। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है। 

रात में रूक-रूक कर होती रही फायरिंग 

Latest Videos

राजौरी पुंछ रेंज के डीआईजी विवेक गुप्ता के मुताबिक दोपहर में सूचना मिली थी। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। फिलहाल ये तय नहीं है कि ये आतंकी किस संगठन से हैं। देर रात तक इलाके में रुक-रुककर फायरिंग हो रही थी। सेना के पीआरओ ने ये कंफर्म किया है कि उन्होंने एक आतंकी को मार गिराया है।

1 जून को तीन आतंकी हुए थे ढेर 

पुलिस के मुताबिक, खबर मिली थी कि कालाकोट तहसिल के मायारी गांव में कुछ हथियारबंद आतंकी पनाह लिए हैं। इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने स्थानीय रहवासियों को इलाके से बाहर निकलने का काम शुरू किया था। राजौरी जिले में भी नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिशें हुई थीं। नौशेहरा में सेना ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया था। घटना 1 जून की रात की है। सेना के मुताबिक 28 मई को घुसपैठ की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना ने अपने सैनिकों को अलर्ट किया था। तीन दिन बाद एक एनकाउंटर में इन घुसपैठियों को सेना ने मार गिराया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल