Online Betting में डूब गया सबकुछ, कर्ज में फंसे 3 युवकों ने कर लिया सुसाइड

Published : Dec 26, 2025, 01:22 PM IST
online betting

सार

तीन युवकों ने आत्महत्या कर ली। कर्ज का बोझ न सह पाने की वजह से एक 18 साल के लड़के, एक टैक्सी ड्राइवर और एक सिविल कॉन्ट्रैक्टर ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने इन मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हैदराबाद: ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स और गेम्स में पैसे हारने के बाद तेलंगाना और मध्य प्रदेश में तीन युवकों ने आत्महत्या कर ली। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 18 साल के विक्रम ने एक बेटिंग ऐप में एक लाख रुपये गंवाने के बाद कीटनाशक पीकर जान दे दी। जब घरवालों ने विक्रम को आत्महत्या की कोशिश करते देखा, तो वे उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

एक और मामले में, हैदराबाद के एक टैक्सी ड्राइवर, पालाडुगु साई (24) ने ऑनलाइन बेटिंग की वजह से हुए 15 लाख रुपये के कर्ज के चलते अपनी जान दे दी। साई पिछले दो साल से ऑनलाइन बेटिंग का आदी था और उसने दोस्तों और रिश्तेदारों से बड़ी रकम उधार ली थी। इसके अलावा, उसने कई बैंकों से पर्सनल लोन भी लिए थे। जब कर्ज चुकाने का दबाव बढ़ा, तो उसने कीटनाशक पी लिया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

तीसरी मौत की खबर मध्य प्रदेश के भोपाल से आई है। यहां एक 32 साल के सिविल कॉन्ट्रैक्टर ने 'एविएटर' नाम के ऑनलाइन गेम में करीब 30 लाख रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली। घर से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने गेम खेलना जारी रखने के लिए कई लोगों से पैसे उधार लिए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं है। जीने की कोशिश करें। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद लें। ऐसे विचार आने पर 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें। टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1056, 0471-2552056)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

CAT Result Viral: लड़की ने पापा को बताने से पहले क्यों मांगा 'क्रियेटर' बनने का मौका? रील वायरल
मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने X प्रोफ़ाइल से क्यों हटाया ‘हुर्रियत चेयरमैन’ का टैग? साजिश या सियासत