छुट्टियां और हड़ताल: आज से महीनेभर तक 14 दिन काम नहीं करेंगे हमारे कई BANK, देख लीजिए लिस्ट

28 जनवरी से अगली 28 फरवरी तक का हिसाब-किताब लगाया जाए, तो हमारे देश के बैंक 28 दिनों में सिर्फ आधे दिन यानी 14 दिन ही वर्किंग में रहेंगे। बाकी आधे दिन छुट्टियों और हड़ताल में गुजरेंगे। 28 जनवरी से तो लगातार बैंक 4 दिन बंद रहेंगे।

Amitabh Budholiya | Published : Jan 28, 2023 2:58 AM IST / Updated: Jan 28 2023, 08:35 AM IST

नई दिल्ली. 28 जनवरी से अगली 28 फरवरी तक का हिसाब-किताब लगाया जाए, तो हमारे देश के बैंक 28 दिनों में सिर्फ आधे दिन यानी 14 दिन ही वर्किंग में रहेंगे। बाकी आधे दिन छुट्टियों और हड़ताल में गुजरेंगे। 28 जनवरी से तो लगातार बैंक 4 दिन बंद रहेंगे। जानिए आपके काम की खबर...

सबसे पहले जनवरी के बाकी बचे दिनों का हिसाब देखें। 28 जनवरी को चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार है, जबकि 30-31 जनवरी को हड़ताल के चलते बैंक काम नहीं करेंगे। हालांकि इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा काम करती रहेगी, लेकिन अगर आपका कोई काम बैंक के दफ्तर से ही, तो इंतजार कीजिए।

अब बात करते हैं 30-31 दिसंबर की। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 30-31 जनवरी को यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की बुलाई गई दो दिनों की हड़ताल से उसकी ब्रांच में कामकार पर प्रभावित होगा। इस हड़ताल में पूरे देश की बैंक ब्रांच के कर्मचारी शामिल होंगे। SBI के अनुसार, भारतीय बैंक संघ (IBA) ने जानकारी दी है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने यूएफबीयू के साथ जुड़ी एसोसिएशन यानी एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए आदि ने हड़ताल का नोटिस जारी किया है।

बैंक कर्मचारियों की कुछ मांगे हैं, जिन्हें लेकर ये हड़ताल कर रहे हैं। AIBEA के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बताया कि कर्मचारियों की 5 मांगें हैं-बैंकिंग वर्किंग कल्चर में सुधार, बैंकिंग पेंशन का अपडेशन, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को खत्म करना, वेतन का रिवाइज और सभी काडर में भर्तियां। बैंक हड़ताल के चलते ATM पर दबाव बढ़ेगा। इससे माना जा रहा है कि इसमें भी कैश की प्राब्लम आ सकती है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलीडे लिस्ट(Bank Holidays in February 2023) के मुताबिक फरवरी में देशभर में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक की छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। फरवरी में केवल एक शनिवार काम होगा, लगातार तीन शनिवार (11, 18 और 25 फरवरी) बंद रहेंगे।

हालांकि ये छुट्टियां सभी राज्यों में एक-सी नहीं होंगी। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, राज्य सरकारें बैंक छुट्टियों को नामित करती हैं, जो संबंधित राज्यों में बैंकों द्वारा मनाई जाती हैं। हालांकि इन छुट्टियों में ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज चालू रहेंगी।

5 फरवरी (रविवार)- पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

11 फरवरी (दूसरा शनिवार)- पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

12 फरवरी (रविवार)- पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

15 फरवरी (बुधवार) - लुई-नगाई-नी के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।

18 फरवरी (तीसरा शनिवार) - महाशिवरात्रि के अवसर पर त्रिपुरा, मिजोरम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, राजस्थान, बंगाल, दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। .

19 फरवरी (रविवार)- पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

20 फरवरी (सोमवार)- इंफाल में लुई-नगाई-नी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

21 फरवरी (मंगलवार)- सिक्किम में लोसार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

25 फरवरी (चौथा शनिवार)- पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

26 फरवरी (रविवार)- पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

यह भी जानिए

बैंकों ने साल के पहले महीने में 5 रविवार और 2 दूसरे शनिवार मनाए। इनके अलावा 2 जनवरी, 3 जनवरी, 4 जनवरी और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को बैंक बंद रहे।

यह भी पढ़ें

ParikshaPeCharcha: बच्चों से बोले PM मोदी-'अपनी मां के टाइम मैनेजमेंट स्किल को ध्यान से देखिए, अच्छे से सीख पाएंगे'

ParikshaPeCharcha: PM मोदी से गुरुमंत्र लेने फुल मस्ती-जोश के मूड में पहुंचे स्टूडेंट्स, देखिए कुछ तस्वीरें

 

Share this article
click me!