Operation Akhal: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया 1 आतंकी, 2 फंसे

Published : Aug 02, 2025, 09:32 AM ISTUpdated : Aug 02, 2025, 09:45 AM IST
Jammu Kashmir Encounter

सार

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में टीआरएफ के एक आतंकी को मार गिराया गया, दो दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका, ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे जंगल को घेर रखा है।

Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एक आतंकी को मार गिराया गया है। दो दहशतगर्दों के फंसे होने की जानकारी मिली है। इनके सफाये के लिए ऑपरेशन अखल चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है।

सैनिकों ने एक आतंकी को मारा, ऑपरेशन जारी

इंडियन आर्मी के चिनार कोर ने शनिवार सुबह X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि एक आतंकी मारा गया है। चिनार कोर ने लिखा, "रात भर रुक-रुक कर और तेज गोलीबारी जारी रही। सैनिकों ने संतुलित गोलीबारी से जवाब दिया और घेराबंदी कड़ी की। अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। ऑपरेशन जारी है।"

टीआरएफ से जुड़ा था मारा गया आतंकी

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मारा गया आतंकी प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़ा था। वह हाल ही में हुए पहलगाम हमले से भी जुड़ा था। सैन्य बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि अखल के जंगल में आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की। इसके जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें