ऑपरेशन आलआउट: बुरहान वानी की मौत का मातम मनाने से पहले सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादी मार गिराए

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों के जारी ऑपरेशन ऑलआउट के तहत दो और सफलता हाथ लगी हैं। कुलगाम, पुलवामा आदि में अलग-अलग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादी मार गिराए हैं।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां चल रहे ऑपरेशन ऑलआउट के तहत दक्षिण कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर हुईं मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादी मार गिराए। इनमें कुलगाम में लश्कर के 2 और पुलवामा में एक आतंकवादी भी शामिल है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 5 आतंकवादी मारे गए हैं।

बुरहान की मौत का मातम बनाते जुटते हैं हर साल 8 जुलाई को
8 जुलाई, 2016 को सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी का एनकाउंटर कर दिया था। उसी के मातम में आतंकवादी हर साल 8 जुलाई को हमले करने की साजिश रचते हैं। लेकिन सुरक्षाबलों की सख्ती के कारण अब ऐसा नहीं हो पा रहा है।

Latest Videos

मंगलवार रात को हिजबुल का पुराना शीर्ष कमांडर मारा गया था
इससे पहले मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने शीर्ष कमांडरों में शामिल रहे आतंकवादी मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को मार गिराया था। आईजी कश्मीर के मुताबिक, यह आतंकवादी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा था। मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि हंदवाड़ा में क्रालगुंड के पाजीपोरा-रेनान इलाके में कुछ आतंकवादी किसी घटना को अंजाम देने छुपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। सेना की 32RR और CRPF की 92BN की संयुक्त टीम ने इलाके की सर्चिंग शुरू की। इसके बाद हुई मुठभेड़ में यह आतंकवादी मारा गया।

ऑपरेशन ऑलआउट
घाटी में आतंकवाद के खात्मे के लिए सुरक्षाबल ऑपरेशन ऑलआउट चला रहे हैं। यानी आतंकवादियों को सीधे मौत। लेकिन इस समय भाड़े के आतंकवादी भी एक नई चुनौती बनते जा रहे हैं। चूंकि ये सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शामिल नहीं होते, इसलिए इन्हें पकड़ना या मारना मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें
पुलवामाः एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद, 6 महीने में 64 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के कई जिलों के बाद श्रीनगर में भी ड्रोन खरीदना-बेचना और उड़ाना हर तरह से बैन
इमरान खान के आरोपों को भारत ने नकारा, 23 जून को 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के घर हुआ था ब्लास्ट
नाइजीरिया: बोर्डिंग स्कूल से 165 छात्रों का अपहरण, बंदूक की नोंक पर उठा ले गए बदमाश

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts