Jammu and Kashmir: अफगानिस्तान के माहौल के बीच ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 3 दिनों में 6 आतंकवादी मार गिराए

Afganistan में तालिबान के कब्जे के बाद से सुरक्षाबल Alert मोड पर हैं। खासकर, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जबर्दस्त मुहिम चलाई जा रही है। पिछले 3 दिनों में यहां 6 आतंकवादी मारे गए हैं।

श्रीनगर. Afganistan पर कब्जा करने के बाद Taliban का रुख भारत को लेकर कुछ ठीक नहीं रहा है। अफगानिस्तान में सत्ता पलटने के बाद से आतंकवादी गतिविधियां बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। इसे देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। आतंकवादियों के संभावित ठिकानों पर लगातार सर्चिंग हो रही है। इसी का नतीजा है कि पिछले 3 दिनों में 6 आतंकवादी मारे गए।

पुलवामा में मारे गए 3 आतंकवादी
शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच त्राल के जंगल वाले इलाके में मुठभेड़ हुई। यहां जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है। सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नागबेरान त्राल के वन क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी एवं सर्चिंग शुरू की थी।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-Tiger अभी जिंदा है: पंजशीर घाटी में Taliban के खिलाफ मुजाहिदीन लड़ाकों को ट्रेनिंग दे रहा एक जांबाज

शुक्रवार को मारे गए 2 आतंकवादी
इससे पहले शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी ढेर किए गए थे। यह मुठभेड़ भी पुलवामा जिले में हुई थी। ये आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने पम्पोर इलाके के ख्रू में तलाशी अभियान चलाया था। 

यह भी पढ़ें-नक्सली हमले में ITBP के दो जवान शहीद, नक्सलियों ने लूट लिया दो एके-47 राइफल, बुलेट प्रूफ जैकेट

गुरुवार को मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था
राजौरी जिले (Rajouri)  में गुरुवार को हुए Encounter में  एक सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी का मार गिराया था। हालांकि इसमें हमने अपना एक जवान खो दिया। शहीद हुए जवान का नाम रामसिंह हैं। वे राष्ट्रीय रायफल्स रेजीमेंट में सूबेदार थे। शहीद मूलरूप से उत्तराखंड का निवासी था। वे पिछले 7 सालों से मेरठ में रह रहे थे। यह एनकाउंटर राजौरी जिले के कयोंट गांव के जंगलों में हुआ था। शहीद ने घायल होने के बावजूद आतंकवादी को मार गिराया था। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जंगलों में 3-4 आतंकवादी छुपे हुए हैं। इसके बाद सेना (Indian Army), सीआरपीएफ (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। सर्चिंग के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बता दें इसी इलाके में थन्ना मंडी में 6 अगस्त को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे। इस इलाके में सुरक्षाबल लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में Encounter: हमने खोया अपना बहादुर जवान, सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?