- Home
- World News
- Tiger अभी जिंदा है: पंजशीर घाटी में Taliban के खिलाफ मुजाहिदीन लड़ाकों को ट्रेनिंग दे रहा एक जांबाज
Tiger अभी जिंदा है: पंजशीर घाटी में Taliban के खिलाफ मुजाहिदीन लड़ाकों को ट्रेनिंग दे रहा एक जांबाज
- FB
- TW
- Linkdin
पंजशीर(पंजशीर-Panjshir) घाटी तालिबान से फिर से युद्ध करने की तैयारी करते अफगानी सैनिक। तालिबान अभी इस प्रांत पर कब्जा नहीं कर पाया है।
तालिबान के खिलाफ नई जेनरेशन हथियार उठा चुकी है। ये लड़ाके पंजशीर(पंजशीर-Panjshir) में युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। फोटो साभार-AFP via Getty Images
ये तस्वीरें Panjshir_Province ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा गया- हम तालिबान के आतंकवादी समूह के खिलाफ वापस लड़ने को तैयार हैं।
अफगानिस्तान पर तालिबान ने भले ही कब्जा कर लिया हो, लेकिन उसके खिलाफ लड़ने वाले यौद्धा अभी भी मौजूद हैं। अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने एक बार फिर पंशीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वे महिलाओं और अल्पसंख्यकों की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए लड़ने के इच्छुक अफगान लड़ाकों को एकजुट कर रहे हैं।
पंजशीर(पंजशीर-Panjshir) की ये तस्वीरें उत्तरी गठबंधन (NorthernAlliance 2.0) के पूर्व नेता अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद के नेतृत्व में संगठित होते अफगानी लड़ाकों की हैं। कहा जा रहा है कि बहुत जल्द तालिबान के खिलाफ लड़ाई छेड़ी जाएगी।
पंशीर(पंजशीर-Panjshir) घाटी में मौजूद अफगानी सैनिक। अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों से ये यहां इकट्ठा हो रहे हैं, ताकि तालिबान के खिलाफ फिर से युद्ध छेड़ा जा सके। यह तस्वीर Panjshir_Province ट्वीटर पर शेयर की गई है।
तालिबान के खिलाफ नई जेनरेशन हथियार उठा चुकी है। ये लड़ाके पंजशीर(पंजशीर-Panjshir) में युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। फोटो साभार-AFP via Getty Images
पंजशीर(पंजशीर-Panjshir) घाटी के तस्वीरें बयां करती हैं कि तालिबान के लिए अफगानिस्तान पर कब्जा बचाए रखना आसान नहीं होगा। यहां युद्ध का अभ्यास जारी है। फोटो साभार-AFP