ऑपरेशन गंगा के तहत 249 छात्र लौटे भारत, कहा – सरकार ने हमारी बहुत मदद की, बुडापेस्ट से एक और फ्लाइट उड़ी

Operation Ganga : दिल्ली पहुंचने के बाद फ्लाइट में सवार एक छात्र ने कहा- सरकार ने हमारी बहुत मदद की है। भारतीय दूतावास द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की गई। उसने बताया कि यूक्रेन में मुख्य समस्या सीमा पार करना है। ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 6 फ्लाइट से एक हजार से ज्यादा छात्रों को वापस लाया जा चुका है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 6:36 AM IST / Updated: Feb 28 2022, 12:17 PM IST

नई दिल्ली। रोमानिया के बुखारेस्ट से रवाना हुई पांचवीं उड़ान आज सुबह दिल्ली में लैंड हुई। इस फ्लाइट के जरिये 249 भारतीयों को स्वदेश लाया गया। मोदी सरकार (Modi government) यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चला रही है। इससे पहले रविवार को भी बुखारेस्ट से 250 छात्रों को लेकर फ्लाइट दिल्ली पहुंची थी। इसमें विभिन्न राज्यों के छात्र थे। अब तक यूक्रेन से छात्रों को लेकर पांच उड़ानें आ चुकी हैं। इधर, हंगरी के बुडापेस्ट से 240 भारतीय छात्रों को लेकर एक और फ्लाइट निकली है। 

दिल्ली पहुंचने के बाद फ्लाइट में सवार एक छात्र ने कहा- सरकार ने हमारी बहुत मदद की है। भारतीय दूतावास द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की गई। उसने बताया कि यूक्रेन में मुख्य समस्या सीमा पार करना है। हालांकि, सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उससे लगता है कि सभी छात्रों को वापस लाया जा सकेगा।  

सीमावर्ती देशों में पहुंचने वालों को निकाल रही सरकार 
यूक्रेन और रूस संकट के बीच भारत सरकार ने पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाक से अपने नागरिकों को निकालना शुरू किया है। दरअसल, यूक्रेन का एयर स्पेस बंद है, इसलिए वहां फंसे भारतीय छात्र सीमावर्ती देशों में पहुंच रहे हैं। इन देशों से सरकार फ्लाइट्स द्वारा अपने नागरिकों को निकाल रही है। इन देशों में भारतीयों की मदद के लिए चौबीसों घंटे नियंत्रण केंद्र बनाए गए हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के लिए एक अलग से ट्विटर अकाउंट 'OpGanga' बनाया गया है। पिछले कुछ दिनों में संकटग्रस्त क्षेत्र से हजारों भारतीय देशों को उड़ानों के माध्यम से वापस लाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें russia ukraine war: रूस-यूक्रेन संकट के बीच वायरल हो रहा राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का नाचते हुए वीडियो

Latest Videos

पीएम मोदी ने की थी हाई लेवल मीटिंग 
यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी (Indian Students evacuation) के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक हाई लेवल मीटिंग की थी। उन्हें बताया गया था कि यूक्रेन में भारत के करीब 16 हजार छात्र फंसे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी को सरकार की प्राथमिकता बताया था। उन्होंने इनकी निकासी में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।  

यह भी पढ़ें: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद UNSC ने UNGA में स्पेशल इमरजेंसी मीटिंग, 4 दशक में पहली बार बुलाई बैठक
यह भी पढ़ें Russian currency crash : प्रतिबंधों के चलते रूसी रूबल औंधे मुंह गिरा, पैसे निकालने बैंकों में लगी रही लाइनें
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?