ऑपरेशन गंगा के तहत 249 छात्र लौटे भारत, कहा – सरकार ने हमारी बहुत मदद की, बुडापेस्ट से एक और फ्लाइट उड़ी

Operation Ganga : दिल्ली पहुंचने के बाद फ्लाइट में सवार एक छात्र ने कहा- सरकार ने हमारी बहुत मदद की है। भारतीय दूतावास द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की गई। उसने बताया कि यूक्रेन में मुख्य समस्या सीमा पार करना है। ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 6 फ्लाइट से एक हजार से ज्यादा छात्रों को वापस लाया जा चुका है। 

नई दिल्ली। रोमानिया के बुखारेस्ट से रवाना हुई पांचवीं उड़ान आज सुबह दिल्ली में लैंड हुई। इस फ्लाइट के जरिये 249 भारतीयों को स्वदेश लाया गया। मोदी सरकार (Modi government) यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चला रही है। इससे पहले रविवार को भी बुखारेस्ट से 250 छात्रों को लेकर फ्लाइट दिल्ली पहुंची थी। इसमें विभिन्न राज्यों के छात्र थे। अब तक यूक्रेन से छात्रों को लेकर पांच उड़ानें आ चुकी हैं। इधर, हंगरी के बुडापेस्ट से 240 भारतीय छात्रों को लेकर एक और फ्लाइट निकली है। 

दिल्ली पहुंचने के बाद फ्लाइट में सवार एक छात्र ने कहा- सरकार ने हमारी बहुत मदद की है। भारतीय दूतावास द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की गई। उसने बताया कि यूक्रेन में मुख्य समस्या सीमा पार करना है। हालांकि, सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उससे लगता है कि सभी छात्रों को वापस लाया जा सकेगा।  

सीमावर्ती देशों में पहुंचने वालों को निकाल रही सरकार 
यूक्रेन और रूस संकट के बीच भारत सरकार ने पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाक से अपने नागरिकों को निकालना शुरू किया है। दरअसल, यूक्रेन का एयर स्पेस बंद है, इसलिए वहां फंसे भारतीय छात्र सीमावर्ती देशों में पहुंच रहे हैं। इन देशों से सरकार फ्लाइट्स द्वारा अपने नागरिकों को निकाल रही है। इन देशों में भारतीयों की मदद के लिए चौबीसों घंटे नियंत्रण केंद्र बनाए गए हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के लिए एक अलग से ट्विटर अकाउंट 'OpGanga' बनाया गया है। पिछले कुछ दिनों में संकटग्रस्त क्षेत्र से हजारों भारतीय देशों को उड़ानों के माध्यम से वापस लाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें russia ukraine war: रूस-यूक्रेन संकट के बीच वायरल हो रहा राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का नाचते हुए वीडियो

Latest Videos

पीएम मोदी ने की थी हाई लेवल मीटिंग 
यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी (Indian Students evacuation) के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक हाई लेवल मीटिंग की थी। उन्हें बताया गया था कि यूक्रेन में भारत के करीब 16 हजार छात्र फंसे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी को सरकार की प्राथमिकता बताया था। उन्होंने इनकी निकासी में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।  

यह भी पढ़ें: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद UNSC ने UNGA में स्पेशल इमरजेंसी मीटिंग, 4 दशक में पहली बार बुलाई बैठक
यह भी पढ़ें Russian currency crash : प्रतिबंधों के चलते रूसी रूबल औंधे मुंह गिरा, पैसे निकालने बैंकों में लगी रही लाइनें
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna