Operation Sindoor day 4 live: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर ब्रेक लग गया है। अमेरिका की मध्यस्था के बीच दोनों देश पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। भारत की तरफ से विदेश मंत्री विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान की तरफ से उनकी सेना ने DGMO ने तनाव को कम करने के लिए भारतीय सेना के DGMO से बातचीत की है। अब दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच युद्ध विराम को लेकर आगे को कारवाई के लिए 12 मई को फिर से बातचीत करेंगे।

11:45 PM (IST) May 10
राजस्थान के जैसलमेर में धमाकों की 4 आवाजें सुन गईं हैं। यहां हवाई हमले के सायरन बजे हैं।
11:19 PM (IST) May 10
11:00 PM (IST) May 10
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ने सीजफायर का घोर उल्लंघन किया है। हमारी सेना ने जवाब दिया है। पाकिस्तान हालत की गंभीरता को समझे।
10:38 PM (IST) May 10
पाकिस्तान द्वारा युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने के बाद हरियाणा के अंबाला ब्लैकआउट लगाया गया है। पंजाब के पठानकोट, पटियाला, फजिल्का और मोगा में ब्लैकआउट लगाया गया है। गुजरात के कच्छ जिले के भुज में ब्लैकआउट है। जम्मू में भी ब्लैकआउट है।
09:54 PM (IST) May 10
09:42 PM (IST) May 10
Operation Sindoor के बाद ऐसा कोई दिन नहीं रहा, जब पाकिस्तान ने झूठ न फैलाया हो। हालांकि, भारतीय सेना ने सबूत के साथ उसके सभी झूठों का पर्दाफाश किया? जानिए पूरी कहानी।
09:23 PM (IST) May 10
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने X पर पाकिस्तान द्वारा किए गए युद्ध विराम उल्लंघन का वीडियो शेयर किया है। इसमें धमाकों की आवाज भी आ रही है।
09:17 PM (IST) May 10
राजस्थान के बाड़मेर में पूरी तरह ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
09:13 PM (IST) May 10
पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया है। श्रीनगर में धमाके की कई आवाज सुनी गई है। उधमपुर में भी ड्रोन हमला हुआ है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है।
09:08 PM (IST) May 10
पाकिस्तान ने युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन किया है। श्रीनगर में धमाके की आवाजें सुनाई दी हैं। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने X पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।
09:05 PM (IST) May 10
चार दिन चले भारत-पाक संघर्ष के बाद युद्धविराम लागू। जानिए ऑपरेशन सिंदूर, सीमा पार गोलाबारी और आगे की रणनीति सहित 10 अहम बातें।
08:16 PM (IST) May 10
India-Pakistan Ceasefire: सीजफायर से पहले भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर 100 से ज़्यादा आतंकियों को मार गिराया।
08:11 PM (IST) May 10
Surya Gochar 2025: 14 मई को सूर्य मेष से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेगा। ऐसा होते ही 4 राशि वालों की किस्मत चमक सकती है। इनके जीवन में खुशहाली आएगी और धन लाभ के योग भी बनेंगे।
08:01 PM (IST) May 10
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजीत डोभाल और एस जयशंकर से कहा था कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम भारत की शर्तों पर ही होगा।
07:55 PM (IST) May 10
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने अब भारत के सामने अपनी हार मान ली है। दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है और युद्ध विराम हो चुका है। ऐसे में दुनिया के बड़े-बड़े न्यूज एजेंसी क्या छाप रहे हैं? आईए उसपर नजर डालते हैं।
07:38 PM (IST) May 10
India-Pakistan Ceasefire: रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के झूठे दावों का पर्दाफाश। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की झूठी खबर फैलाई।
07:13 PM (IST) May 10
भारत की ओर से विंग कमांडर व्योमीका सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा है कि पाकिस्तान की सेना द्वारा ब्रह्मोस बेस को नुकसान पपहुंचाने की खबर झूठी है। उनकी रक्षा प्रणाली को हमने काफी चोट दिया है। अपनी शर्तों के बाद भारत ने सीजफायर को दोबारा से लागू कर दिया है। पाकिस्तान से फोन आने के बाद यह निर्णय लिया गया।
07:09 PM (IST) May 10
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 4 दिनों से चल रहे तनाव पर ब्रेक लग गया है। सीजफायर दोबारा से लागू करने की बात विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कही है। इसी बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर डिफेंस मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया ने प्रेस ब्रीफिंग की है। जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि हमने पाकिस्तान को भारी तकलीफ दी है।
05:53 PM (IST) May 10
india pakistan conflict live news : राजस्थान सरकार भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच अपने15 बड़े बांधों की सुरक्षा बढ़ा दी है। राणा प्रताप सागर से लेकर बीसलपुर तक कड़ी निगरानी रखी जा रही है। क्या है इसके पीछे की वजह?
05:44 PM (IST) May 10
भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से खबर आ रही है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।
05:29 PM (IST) May 10
Fact Check: पाकिस्तान ने उधमपुर एयरबेस पर हमले का झूठा वीडियो फैलाया। PIB ने वीडियो को फर्जी बताया, असल में ये वीडियो राजस्थान की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना का है।
04:58 PM (IST) May 10
India vs Paksitan: भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में कोई भी आतंकी हमला युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। पाकिस्तान के 26 शहरों पर हमले की नाकाम कोशिश के बाद भारत का ये बड़ा फैसला आया है।
04:52 PM (IST) May 10
India-Pakistan war: सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान से माफ़ी मांगते दिख रहे हैं। लेकिन PIB फैक्ट चेक ने इसे झूठा बताया है। जानिए क्या है पूरा मामला।
04:03 PM (IST) May 10
India Pakistan War: पाकिस्तान के द्वारा भारत के ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे थे, जिसे भारतीय विदेश मंत्रालय ने दुष्प्रभाव कहकर सच्चाई सामने लाई। अब इस मामले में अफगानिस्तान ने भी पाक को घुटनों के बल गिरा दिया है।
03:32 PM (IST) May 10
BLA Attack in Balochistan: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान में 39 जगहों पर एक साथ हमला बोला है, जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। BLA ने पुलिस स्टेशनों, सैन्य ठिकानों और हाईवे को निशाना बनाया, और चेतावनी दी है कि आगे भी हमले जारी रहेंगे।
03:25 PM (IST) May 10
india pakistan latest update news : राजस्थान के झुंझुनूं में पाकिस्तान के हमले में एयरफोर्स के जवान सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए। नए घर में गृह प्रवेश के बाद परिवार के साथ नई शुरुआत करने की उनकी उम्मीदें अधूरी रह गईं।
02:28 PM (IST) May 10
india pakistan conflict live updates : भारत-पाक सीमा पर तनोट माता मंदिर में युद्ध के दौरान भी अद्भुत शक्ति का अनुभव। पाकिस्तान के सैकड़ों बम ना फटने की घटना श्रद्धा और आस्था का केंद्र।
02:12 PM (IST) May 10
india vs pakistan latest update : राजस्थान के कई जिलों में संदिग्ध वस्तुएं गिरने से हड़कंप। ड्रोन और मिसाइल के अवशेष मिलने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट। क्या है इन टुकड़ों का राज?
02:00 PM (IST) May 10
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली में एक अहम बैठक शुरू हो गई है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर तीनों सेनाओं के प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। यहां सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पीएम मोदी के साथ सुरक्षा हालात पर चर्चा की।
01:15 PM (IST) May 10
भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बढ़ने पर न्यूक्लियर वॉर की चर्चा काफी तेज हो गई हैं। भारत के पास है S-400 से लेकर ब्रह्मोस और अग्नि जैसी वो ताकतें हैं, जो दुश्मनों को पलभर में सबक सिखा सकती हैं। इनकी ताकत के आगे दुश्मन देश कांप सकते हैं।
12:56 PM (IST) May 10
National Command Authority: भारत द्वारा 4 एयरबेस पर हमले के बाद पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक बुलाई। NCA पाकिस्तान की सर्वोच्च सैन्य निकाय है, जो परमाणु हथियार कार्यक्रम की देखरेख करती है।
12:27 PM (IST) May 10
11:49 AM (IST) May 10
Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान में पिछलें कईं दिनों से सैनिक संघर्ष जारी है। पाकिस्तान में भी अनेक ऐसे मंदिर हैं, जो हिंदुओं की आस्था का केंद्र हैं। इनमें से एक है कटासराज मंदिर, जो भगवान शिव से संबंधित है।
11:25 AM (IST) May 10
11:21 AM (IST) May 10
भारतीय सेना ने अपने अधिकारिक बयान में कहा है कि पाकिस्तान की वायुसेना ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर हमला करने की कोशिश की।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारत की अधिकारिक प्रेस वार्ता में कहा- पाकिस्ता ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ ली. भारतीय सेना ने जवाबी कार्वाई में ये सुनिश्चित किया कि कोई नागरिक नुकसान ना हो। कर्नल कुरैशी ने कहा- भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है और ये कोशिश की है कि नागरिकों को नुकसान ना हो।
कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान के भारतीय हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने के दावों को भी खारिज किया। भारतीय सेना ना कहा है कि वह तनाव बढ़ाना नहीं चाहती है, बशर्ते पाकिस्तान भी ऐसा ही व्यवहरा करे। भारतीय सेना ने कई ऐसे वीडियो भी दिखाये जिसमें भारतीय हथियारों ने पाकिस्तानी ठिकानों को बर्बाद किया।
11:20 AM (IST) May 10
india pakistan war updates : राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट, बाजार बंद और लोगों से घरों में रहने की अपील। क्या है इसकी वजह?
11:18 AM (IST) May 10
भारत ने अपनी अधिकारिक प्रेस ब्रीफिंग में बताा है कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार आक्रामक गतिविधियां जारी हैं। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर हथियारों से गोलीबारी की। पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने श्रीनगर के हवाई अड्डे पर हमला करने की कोशिश की। पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के अड्डों पर हमला करने के लिए तेज गति मिसाइलों का इस्तेमाल किया।
प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान ने ऊधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज और बठिंडा स्टेशन पर पर्सनल और उपकरणों को हानी पहुंचाई।”
11:16 AM (IST) May 10
पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारतीय सेना के कई एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया गया। जारी किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारत के सभी एयरबेस सुरक्षित हैं।
11:10 AM (IST) May 10
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है..."
11:03 AM (IST) May 10
पाकिस्तान की 80 जगहों पर एयर स्ट्राइक की कोशिशें नाकाम, भारतीय सेना ने हर हमले को विफल किया।