कहीं मिसाइल कहीं ड्रोन से धमाका: पाकिस्तान अटैक के बाद राजस्थान बॉर्डर की फोटो
india vs pakistan latest update : राजस्थान के कई जिलों में संदिग्ध वस्तुएं गिरने से हड़कंप। ड्रोन और मिसाइल के अवशेष मिलने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट। क्या है इन टुकड़ों का राज?
15

Image Credit : Asianet News
पाकिस्तान हमले के बाद सामने आईं राजस्थान बॉर्डर ताजा तस्वीरें, देखिए ताजा हालात
भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच राजस्थान में रेड अलर्ट है। पुलिस और फोर्स ने जोधपुर, चूरू, बाड़मेर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिले में गुए ड्रोन हमलों को देखते हुए जिला कलेक्टरों ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है।
25
Image Credit : Asianet News
जब बाड़मेर में मिली पाकिस्तान की मिसाइल
यह तस्वीर बाड़मेर जिले की है। जहां बालोतरा के गिडा इलाके में करीब बीस फीट लंबा और दो से ढाई फीट चौड़ा मिसाइल का स्क्रेप बरामद किया गया है।
35
Image Credit : Asianet News
यह तस्वीर जैसलमेर की
यह तस्वीर जैसलमेर की है। जहां ग्रामीण इलाके से पाकिस्तान के ड्रोन का मलबा मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है।
45
Image Credit : Asianet News
यह तस्वीर जोधपुर जिले की
यह तस्वीर जोधपुर जिले की है। जहां भी पाकिस्तान के एक ड्रोन का अवशेष मिला है।
55
Image Credit : Asianet News
हनुमानगढ़ में मिला मिसाइल का स्क्रेप
यह तस्वीरें बाड़मेर और हनुमानगढ़ जिले की हैं। बलदेव नगर में भी एक बेहद संदिग्ध वस्तु मिली है। वहीं हनुमानगढ़ जिले के लाखूवाली इलाके में भी किसी मिसाइल का स्क्रेप मिला है।
Latest Videos