Published : May 09, 2025, 12:32 AM ISTUpdated : May 09, 2025, 11:34 PM IST

Operation Sindoor Live: देश के 26 लोकेशन्स पर पाकिस्तानी ड्रोन का हमला, भारत ने किया नाकाम, फिरोजपुर में तीन घायल

सार

Operation Sindoor Day 3: ऑपरेशन सिंदूर के बाद तीसरे दिन शुक्रवार को भी पाकिस्तान की हिमाकत कम नहीं हो रही है। वह लगातार सीज़फायर का उल्लंघन कर भारतीय क्षेत्र में हमले की कोशिश कर रहा है। गुरुवार को पाकिस्तान ने 11 से अधिक बड़े हमले किए लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन्स और मिसाइल्स को मार गिराया।

 

11:34 PM (IST) May 09

देश के 26 लोकेशन्स पर पाकिस्तानी ड्रोन का हमला, भारत ने किया नाकाम, फिरोजपुर में तीन घायल

भारतीय शहरों पर हमलों के बाद, पाकिस्तान ने ड्रोन घुसपैठ के साथ तनाव बढ़ाना जारी रखा, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट लागू किया गया और भारी गोलाबारी की सूचना मिली।

Read Full Story

11:19 PM (IST) May 09

देश के 26 लोकेशन्स पर पाकिस्तानी ड्रोन्स से हमला

देश के 26 लोकेशन्स पर पाकिस्तानी ड्रोन्स से हमला, बारामूला से भुज तक पाकिस्तान ने अपने ड्रोन्स से किया हमला। फिरोजपुर में नागरिक इलाका में हमला से कम से कम तीन लोग घायल। हालांकि, भारतीय सेना ने साफ कहा कि लोगों को घबराने की आवश्यकता है। आम नागरिक पूरी तरह से सुरक्षित है।

11:00 PM (IST) May 09

पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग खत्म

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थितियों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की हाईलेवल मीटिंग खत्म हो चुकी है। करीब ढाई घंटे तक चली मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। मीटिंग में विदेश मंत्री, एनएसए विदेश सचिव विक्रम मिसरी मौजूद रहे। इसके अलावा पीएम की एक अन्य महत्वपूर्ण मीटिंग भी अजीत डोभाल व तीनों सेनाओं के चीफ सहित कुछ खास अधिकारियों के संग हुई है।

10:48 PM (IST) May 09

बॉर्डर पर कई जगह पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी

पाकिस्तान लगातार सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए कई जगह बॉर्डर पर भारी गोलाबारी कर रहा है। भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी पर भारी गोलाबारी पाकिस्तान कर रहा है। बारामूला के उरी में भी गोलाबारी की सूचना है। नौगाम-हंदवाड़ा सेक्टर, पुंछ में भी भारी गोलाबारी पाकिस्तान की ओर से की जा रही है।

10:41 PM (IST) May 09

श्रीनगर एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक के बाद धमाका, अवंतीपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर अटैक हुआ नाकाम

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। तीसरे दिन भी वह लगातार हमले कर रहा। शुक्रवार को पाकिस्तान ने दर्जनों ड्रोन हमले किए। फिरोजपुर में अटैक से कई लोग झुलस गए हैं तो श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी धमाका हुआ है। उधर, अंवतीपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक को नाकाम किया गया।

10:31 PM (IST) May 09

फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन से हमला में तीन नागरिक घायल

फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन से नागरिक क्षेत्र में हमला। एक रेजिडेंशियल एरिया में ड्रोन हमले से घर ध्वस्त हो गया। कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

10:26 PM (IST) May 09

AIIMS दिल्ली की सभी छुट्टियां रद्द

AIIMS दिल्ली में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ, सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। साथ ही जिन अधिकारियों की छुट्टियां पहले से स्वीकृत थीं, उसे रद्द कर दी गई हैं।

10:22 PM (IST) May 09

एक दर्जन जगहों पर पाकिस्तान ने किया ड्रोन अटैक, सभी मार गिराए गए

जम्मू, पठानकोट, अटारी बॉर्डर, सांबा, राजौरी, श्रीनगर एयरपोर्ट, जैसलमेर, पोकरण, फिरोजपुर, अमृतसर सहित कई जगहों पर पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए ड्रोन से अटैक किया है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सबको मार गिराया है।

10:16 PM (IST) May 09

श्रीनगर एयरपोर्ट के पास पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

पाकिस्तान ड्रोन को श्रीनगर एयरपोर्ट के पास एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया, कई धमाके सुने गए।

 

10:08 PM (IST) May 09

पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तान का ड्रोन अटैक

फिरोजपुर के गांव खाई सेमा में ड्रोन एक घर पर गिर गया। कुछ गाड़ियां जल गईं और कई लोग झुलस गए।

 

09:28 PM (IST) May 09

सांबा में ब्लैक आउट, लगातार आ रही विस्फोट की आवाजें

पाकिस्तान लगातार ड्रोन से भारतीय क्षेत्र में हमले कर रहा है। सांबा क्षेत्र में ब्लैक आउट किया गया। इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम लगातार पाकिस्तानी ड्रोन्स को रोक रहा। सांबा में ड्रोन रोके जाने के दौरान विस्फोटों की आवाज लगातार सुनाई दे रही।

 

09:20 PM (IST) May 09

देश के 24 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक किया गया बंद, देखें लिस्ट

Pakistan Drone Attack: पाक सेना ने 7-8 मई की रात भारत में घुसपैठ के लिए तैनात किए 400 ड्रोन, भारतीय सेना ने किए ढेर। सुरक्षा कारणों से 24 एयरपोर्ट 15 मई सुबह तक बंद। जानें ऑपरेशन सिंदूर और एयर इंडिया-इंडिगो का स्टेटमेंट।

Read Full Story

08:31 PM (IST) May 09

Top Loser: भारत-पाक तनाव के बीच ढेर हुए ये 10 Stock, आप तो नहीं फंसे

Top Loser Today: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच 9 मई को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 880 प्वाइंट जबकि निफ्टी 265 अंक टूट गया। इस दौरान Sonata Software का शेयर तो करीब 7% लुढ़क गया। जानते हैं आज के 10 सबसे ज्यादा गिरने वाले Stock.

Read Full Story

08:22 PM (IST) May 09

'ऑपरेशन सिंदूर' ने PCB को याद दिलाई नानी, भारत ने दिए 5 कभी न भरने वाला जख्म

भारत के द्वारा पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर के चलते वहां के क्रिकेट बोर्ड को काफी नुकसान हुआ है। पहले से ही गरीबी में चल रहा PCB अब रहम की भीख मांगता हुआ नजर आएगा। आईए उनके 5 बड़े नुकसान जानते हैं।

 

Read Full Story

08:01 PM (IST) May 09

Operation Sindoor 3rd Day: 36 जगह-तुर्की ड्रोन...विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग की 10 बड़ी बातें

विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की नापाक हरकतों का खुलासा किया। पाकिस्तान ने आम नागरिकों को ढाल बनाकर हमला करने के साथ ही, ड्रोन और मिसाइलों से कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। 

Read Full Story

07:42 PM (IST) May 09

15 मई तक बंद रहेंगे 24 एयरपोर्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए भारतीय उड्डयन मंत्रालय ने 15 मई तक 24 एयरपोर्ट को बंद करने की घोषणा की है।

07:38 PM (IST) May 09

PM मोदी ने तीनों पूर्व सेना प्रमुखों से की मुलाकात

PM मोदी ने पूर्व सेना प्रमुखों से की मुलाकात। पूर्व एयरचीफ, आर्मी और नेवी के पूर्व प्रमुखों के साथ लंबी बातचीत की।

07:25 PM (IST) May 09

पाकिस्तान ने फिर शुरू की कायराना हरकत, उरी में फायरिंग-सेना का करारा जवाब

भारत के ताबड़तोड़ हमलों से बौखलाया पाकिस्तान एक बार फिर उरी में फायरिंग शुरू कर दी है। भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

06:57 PM (IST) May 09

तीनों सेना प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने की मिटिंग, मौजूदा हालात को लेकर की चर्चा

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ मिटिंग की। पीएम ने मौजूदा हालात को लेकर की लंबी चर्चा।

06:36 PM (IST) May 09

भारतीय हमले से बचने पाकिस्तान ने दांव पर लगाई आम नागरिकों की जिंदगी, सोफिया कुरैशी ने दिखा दी फोटो

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने आम नागरिकों को ढाल बनाकर भारत पर हमला किया। 36 जगह घुसपैठ की कोशिश की और तुर्की के ड्रोन्स से निशाना साधा। भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया और घुसपैठियों को मार गिराया।

Read Full Story

06:25 PM (IST) May 09

'पाकिस्तान ने कराई अमेरिका की बेइज्जती', खान सर की इन बातों से आएगी हंसी

खान सर ने बताया कैसे पाकिस्तान ने अमेरिका को बार-बार बेइज्जत कराया, पुराने हथियारों से नए हथियारों को मात देकर। अमेरिका के टैंक से लेकर F-16 तक, खान सर ने रोचक उदाहरणों से समझाया।
Read Full Story

06:14 PM (IST) May 09

पाकिस्तान फैला रहा झूठ, गुरुद्वारा पर किया हमला

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान ने बेतुका और अपमानजनक दावा किया कि भारत की सेना अमृतसर जैसे अपने ही शहरों को निशाना बना रही हैं। जैसा कि उनके इतिहास से पता चलता है वे ऐसी हरकतों में माहिर हैं। पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाई कि भारत ने ड्रोन हमले के जरिए ननकाना साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाया। यह सरासर झूठ है। पाकिस्तान सांप्रदायिक विवाद पैदा करने के इरादे से ऐसी कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने पूंछ में एक गुरुद्वारा पर हमला किया।"

 

 

06:09 PM (IST) May 09

पाकिस्तान ने बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर हमला करने के लिए भेजा ड्रोन

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "पाकिस्तान के एक हथियारबंद UAV ने बठिंडा मिलिट्री स्टेशन को टारगेट करने की कोशिश की। इसे डिटेक्ट कर मार गिराया गया। पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान में चार एयर डिफेंस साइट पर हथियारबंद ड्रोन लॉन्च किए गए। इनमें से एक ड्रोन ने एक AD रडार को नष्ट किया। पाकिस्तान LOC पर गोलीबारी कर रहा है। तोप से गोले दाग रहा है। उसने हैवी कैलिबर के आर्टिलरी गन और आर्म्ड ड्रोन का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर के उरी, पूंछ, मेंढ़र, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में किया है। इसके चलते भारतीय सेना को कुछ नुकसान हुआ है। कुछ जवान घायल हुए हैं। भारत द्वारा जवाबी गोलीबारी किए जाने से पाकिस्तान की सेना को भी बड़ा नुकसान हुआ है।"

 

05:49 PM (IST) May 09

पाकिस्तान ने 300-400 ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश की

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "7-8 मई की आधी रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर भारतीय वायु क्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया। यही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से गोलीबारी की। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर लेह से लेकर सरक्रिक तक 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन के घुसपैठ की कोशिश की गई। भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक व नॉन साधनों का उपयोग करते हुए इनमें कई ड्रोन को मार गिराया। इतने बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि वे तुर्की असिसगार्ड सोंगर ड्रोन हैं। इसके बाद रात में पाकिस्तान के एक हथियारों से लैस UAV ने भटिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की।"

 

05:42 PM (IST) May 09

सिविल एविएशन को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 8:30 बजे ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। वह अच्छी तरह से जानता है कि भारत पर उसके हमले से एयर डिफेंस की तेज प्रतिक्रिया होगी। यह नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है। इसमें अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी शामिल हैं जो भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास उड़ान भर रहे हैं। पंजाब सेक्टर में हाई अलर्ट के समय भारत की तरफ नागरिक विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद था। दूसरी ओर कराची और लाहौर के बीच नागरिक विमान उड़ान भर रहे थे।"

05:41 PM (IST) May 09

पाकिस्तान तुर्की से मिले ड्रोन भेजे

पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष को लेकर शुक्रवार शाम को विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की क्षमता परखने और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए तुर्की से लिए गए ड्रोन भेजे। इन ड्रोनों को मार गिराया गया है। इनकी फोरेंसिक जांच की जा रही है।

 

05:14 PM (IST) May 09

पाकिस्तान...कुत्ते की बेइज्जती, खान सर की ये बातें सुन आएगी हंसी

खान सर ने पाकिस्तान के नक्शे को लेकर ऐसी बात कही जिसे सुन लोग हंस रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह पाकिस्तान के नक्शे की तुलना कुत्ते से कर रहे हैं।

Read Full Story

04:30 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: बेटी का नाम रखा सिंदूरी, जानें दिल छू लेने वाली कहानी

पहलगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर बिहार के एक दंपति ने अपनी बेटी का नाम सिंदूरी रखा। 7 मई को जन्मी इस बच्ची के नामकरण की कहानी देशभक्ति और गर्व से भरी है।
Read Full Story

04:25 PM (IST) May 09

क्या है प्रादेशिक सेना? केंद्र ने सक्रिय की 14 बटालियन, कैसे करेगी सेना की मदद

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, केंद्र सरकार ने सेना प्रमुख को 32 पैदल सेना बटालियनों वाली प्रादेशिक सेना को बुलाने का अधिकार दिया है। यह सेना नियमित सेना का समर्थन करती है और ज़रूरत पड़ने पर तैनात की जाती है।

Read Full Story

04:03 PM (IST) May 09

भारत-पाक युद्ध के बीच विराट-अनुष्का का सैनिकों को सलाम, देशभक्ति से भरा पोस्ट वायरल!

Virat Kohli post for indian forces: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच विराट कोहली ने देश की सेना के लिए भावुक पोस्ट लिखा है। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आईए पीछे की पूरी कहानी जानते हैं।

 

Read Full Story

03:30 PM (IST) May 09

न्यूज के नाम पर बकवास...Operation Sindoor की मीडिया कवरेज पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा

Sonakshi Sinha On Operation Sindoor Media Coverage: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच न्यूज़ चैनल्स की सनसनीखेज रिपोर्टिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने चैनल्स से तथ्यों पर ध्यान देने और ड्रामा कम करने की अपील की है।

Read Full Story

03:00 PM (IST) May 09

बिना फटे खेत में गिरी चीनी मिसाइल, PL-15 मिलने से भारत को होगा क्या फायदा

पाकिस्तान द्वारा दागी गई चीनी PL-15 मिसाइल भारत में बिना फटे ही खेत में गिर गई। इससे भारत को चीन की तकनीक समझने का मौका मिला है।
Read Full Story

02:37 PM (IST) May 09

जाएं तो जाएं कहां! वर्ल्ड बैंक ने भी पाकिस्तान को दे दिया जोरदार झटका

विश्व बैंक भारत-पाक सिंधु जल समझौते में सिर्फ़ एक मददगार है। विश्व बैंक इसमें दखल देकर समस्या का समाधान करेगा, इस तरह की बातें गलत हैं, ऐसा अजय बंगा ने कहा।

Read Full Story

02:33 PM (IST) May 09

Operation Sindoor को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्या कहा?

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए निर्णायक कदम की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सराहना की है।

Read Full Story

02:26 PM (IST) May 09

पाकिस्तानी संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर घमासान, शहबाज शरीफ को गधा-कायर तक कह डाला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी संसद में नेतृत्व पर सवाल उठे। एक सांसद ने प्रधानमंत्री को कायर तक कह दिया। भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम की भी चर्चा हुई।
Read Full Story

02:18 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: हमले के दौरान तबाह हो जाए घर तो कितना मिलता है मुआवजा?

भारत आतंकवादियों को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जम्मू-कश्मीर में छिपे आतंकवादियों की तलाश तेज हो गई है. अगर किसी बेगुनाह का घर हमले में तबाह हो जाता है तो सरकार क्या करती है?

Read Full Story

02:01 PM (IST) May 09

India Pakistan War: पंजाब-दिल्ली के मैच में चीयरलीडर के साथ ये क्या हुआ? तेजी से Video हो रहा वायरल

PBKS vs DC: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य पंजाब के चलते पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 के 58वां मुकाबला रद्द कर दिया गया। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में भी डर का माहौल बन गया।

 

Read Full Story

01:53 PM (IST) May 09

खुद तो हार ही रहा, चीन-अमेरिका की भी लुटिया डुबो रहा पाकिस्तान, दे रहा बड़ी बदनामी

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया और 26 लोगों की हत्या कर दी। भारत की सेनाओं ने 6-7 मई की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर से इसका बदला लिया। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कई झड़प हुए हैं।

Read Full Story

01:15 PM (IST) May 09

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब? सेना प्रमुखों की मुस्कान में छिपा राज

पाकिस्तान के हमले के बाद भारत ने दिया करारा जवाब। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक। कॉम्बैट ड्रेस में दिखे सेना प्रमुख, चेहरों पर मुस्कान।
Read Full Story

01:09 PM (IST) May 09

गृह मंत्री अमित शाह ने अजीत डोभाल से की मुलाकात

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान डोभाल ने पाकिस्तान से जुड़ी मौजूदा स्थिति की जानकारी दी और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।


More Trending News