विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की नापाक हरकतों का खुलासा किया। पाकिस्तान ने आम नागरिकों को ढाल बनाकर हमला करने के साथ ही, ड्रोन और मिसाइलों से कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। 

Operation Sindoor 3rd Day: भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने 9 मई की शाम 5.30 बजे प्रेस ब्रीफिंग की, जिसमें पाकिस्तान की कायराना हरकतों का काला चिट्ठा खोलकर रख दिया। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने कैसे अपने एयर स्पेस को बंद न करके आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में भारत ने संयम का परिचय दिया। जानते हैं प्रेस ब्रीफिंग की 10 बड़ी बातें।

1- कर्नल सोफिया कुरैशी ने नक्शा दिखाते हुए बताया कि पाकिस्तान ने रात साढ़े आठ बजे भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इस दौरान उसने अपना एयर स्पेस बंद नहीं किया। ताकि इंडियन एयरफोर्स उसे जवाब न दे सके।

2- पाकिस्तान ने आम नागरिकों को एक तरह से ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल किया। वो जानता है कि भारत कभी भी आम नागरिकों पर हमला नहीं करता है।

3- कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 8-9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सेना ने मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाने के मकसद से कई बार हमला किया। इंटरनेशनल बॉर्डर के आसपास 36 जगहों पर घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

4- पाकिस्तान ने 300-400 ड्रोन के जरिये भारत पर हमले की कोशिश की। इस दौरान भारत के कई शहरों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया। भारतीय सेनाओं ने इनमें ज्यादातर ड्रोन-मिसाइलों को मार गिराया।

5- पाकिस्तान की तरफ से छोड़े गए ड्रोन खुफिया और एयर डिफेंस सिस्टम्स की टोह लगाने के इरादे से भेजे गए थे। शुरुआत जांच में पता चला है वे तुर्की के Asisguard Songar मॉडल के ड्रोन हैं। इनकी जांच की जा रही है।

6- पाकिस्तान की एक यूएवी ने बठिंडा आर्मी स्टेशन पर टारगेट करने की कोशिश की, जिसे मारा गिराया गया।

7- पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा (LoC) पर तंगधार, अखनूर, ऊधमपुर समेत कई इलाकों में भारी गोलाबारी की गई, जिसमें कुछ भारतीय जवान हताहत हुए हैं।

8- विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा- 8 मई की रात पाकिस्तानी सेना ने कायरतापूर्ण हमले में भारतीय शहरों के अलावा सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर और मिलिट्री ठिकाने को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

9- विक्रम मिसरी ने कहा- पाकिस्तान भले ही इस बात का दावा करता है कि उसने किसी धार्मिक स्थान पर अटैक नहीं किया, लेकिन पुंछ में गुरुद्वारे को निशाना बनाया गया। साथ ही इसका आरोप इंडियन आर्मी पर लगा रहा है। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों और हमलों को मानने के बजाय दुनिया को गुमराह कर रहा है।

10- पाकिस्तान कह रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है, जो उसका सफेद झूठ है। वो अपनी कायराना हरकतें मानने के बजाय इसका इल्जाम भारत पर मढ़ रहा है। पाकिस्तान ऐसा करके इसे धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहा है। विक्रम मिसरी ने ये भी बताया कि एलओसी पर तनाव को देखते हुए फिलहाल करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बंद कर दिया गया है।