1971 के बाद पहली बार तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को ठोका

Published : May 07, 2025, 07:35 AM IST
1971 के बाद पहली बार तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को ठोका

सार

पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद, भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया।

Operation Sindoor Update: (नई दिल्ली). 1971 के युद्ध के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान के खिलाफ तीनों सेनाओं ने एक साथ मिलकर कार्रवाई की है। 26 लोगों की जान लेने वाले पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद, भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया। इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। पहला हमला बुधवार तड़के 1.44 बजे हुआ। इस ऑपरेशन के तहत, सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। सेना की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीओके के ठिकानों से ही भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई और अंजाम दिया जाता था।

सूत्रों ने बताया कि हमलों में भारतीय थलसेना, नौसेना और वायु सेना, तीनों की संयुक्त क्षमता का इस्तेमाल किया गया। सेना ने कामिकेज़ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। सेना ने कहा कि उसने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया, बल्कि नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। सूत्रों ने बताया कि सेना ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा को निशाना बनाया।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी रात ऑपरेशन पर नज़र रखे हुए थे। ऑपरेशन के तुरंत बाद, एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। सेना ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में विस्तृत जानकारी आज शाम को दी जाएगी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला