Operation Sindoor: हाई अलर्ट, 10 एयरपोर्ट बंद

Published : May 07, 2025, 07:29 AM IST
Operation Sindoor: हाई अलर्ट, 10 एयरपोर्ट बंद

सार

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की है। जम्मू-कश्मीर समेत 10 एयरपोर्ट बंद, स्कूल-कॉलेज भी बंद। दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई, बॉर्डर पर गोलीबारी जारी।

Operation Sindoor Latest Update: (नई दिल्ली). पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की है, जिसके बाद पूरे देश में हाई अलर्ट है। बॉर्डर पर भारी गोलीबारी के बीच जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली में और ज़्यादा सेंट्रल फ़ोर्स तैनात की गई है। दिल्ली के लाल किले पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जम्मू-कश्मीर समेत 10 एयरपोर्ट्स को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है। श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, अमृतसर, लेह, जोधपुर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट एयरपोर्ट्स बंद हैं। इन एयरपोर्ट्स के लिए एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट की सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। इस बीच, केंद्र सरकार ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी सेना ने हमला किया है, ऐसी खबरों को झूठा बताया है। भारत ने पाकिस्तान में 9 जगहों पर हमला किया है। ये हमले आतंकियों के ठिकानों पर किए गए थे। 

जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद

सुरक्षा को देखते हुए जम्मू ज़िले के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। जम्मू, सांबा, कठुआ, रजौरी और पुंछ में सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। स्कूल और कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा, कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामूला और गुरेज़ समेत कई इलाकों में भी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर ने ये आदेश दिया है।  इस बीच, बॉर्डर पर रहने वाले लोगों को बंकरों में भेज दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी जारी है। सुरक्षा को लेकर एक खास कैबिनेट मीटिंग भी होगी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली