Israel के ड्रोन से भारत ने निपटाया चीन का एयर डिफेंस, अब हो रही पाकिस्तान की थू-थू

Published : May 08, 2025, 10:01 PM IST
Harop drone

सार

Israeli Harop Drone: भारत के इजरायली Harop ड्रोन हमले ने लाहौर में चीन के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया। पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम कमजोर हुआ, चीन को भी लगा झटका। 

Operation Sindoor: भारत ने इजरायल के सुसाइड ड्रोन Harop से पाकिस्तान के लाहौर पर हमला करके चीन के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। इस हमले ने जहां पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को कमजोर कर दिया है, वहीं चीन को भी बड़ा झटका दिया है। भारत ने जिस ड्रोन का इस्तेमाल किया है, वो इजराइल का Harop है।

कितना खतरनाक है इजराइली ड्रोन Harop

हारोप ड्रोन की रेंज 1000 किलोमीटर तक है। इसका वजन 135 किलोग्राम है। इसमें 23 किलोग्राम हाई-एक्सप्लोसिव वॉरहेड ले जाया जा सकता है। इजराइल के इस ड्रोन में रडार-रोधी सेंसर है। इसे ग्राउंड-बेस्ड लॉन्चर या कैनिस्टर बेस्ड सिस्टम से लॉन्च किया जाता है। Harop में रडार-रोधी कैपेसिटी होती है, जिससे ये दुश्मन के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाता है।

Harop के पास लंबे समय तक हवा में रहने की क्षमता

Harop एक लॉइटरिंग म्युनिशन है। ये ड्रोन लंबी दूरी तक उड़ान भरने के साथ ही टारगेट के आसपास लंबे समय तक मंडराते हुए उसे तबाह कर सकता है। हारोप की सबसे बड़ी ताकत इसकी सटीकता है। इस ड्रोन के पास टारगेट को पहचानने और हमला करने से पहले लंबे समय तक हवा में मंडराने की क्षमता है। इससे ये बड़े लक्ष्यों को भी तबाह करने में सक्षम है।

क्या है चीन का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम

मिसाइल प्रणाली है। पाकिस्तान ने 2021 के बाद से HQ-9B सिस्टम को अपनी एयर डिफेंस क्षमता बढ़ाने के लिए सेना में शामिल किया था। चीनी एयर डिफेंस सिस्टम तब भी अपनी क्षमता को लेकर सवालों के घेरे में था। पाकिस्तान ने इसे भारतीय क्रूज मिसाइल, एयरक्राफ्ट और SRBM को इंटरसेप्ट करने के लिए खरीदा था। इस चीनी डिफेंस सिस्टम को कराची, ग्वादर, लाहौर और इस्लामाबाद जैसे संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। पाकिस्तान इसे गेम चेंजर बता रहा था लेकिन पहले हमले में ही इसकी पोल खुल चुकी है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़