Operation Sindoor के बाद फर्जी अफवाहों का बाजार गर्म, देखें कौन क्या दावे कर रहा

Published : May 07, 2025, 11:23 AM ISTUpdated : May 07, 2025, 01:17 PM IST
Operation sindoor

सार

भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। वहीं, पाकिस्तान अब फर्जी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फर्जी दावे कर रहा है। झूठ बोलने में खुद वहां के रक्षा मंत्री भी पीछे नहीं हैं।  

Pakistan on Operation Sindoor: भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और POK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तोएबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी अड्डों को पूरी तरह तबाह कर दिया। वहीं, इस हमले को लेकर पाकिस्तान एक बार फिर झूठ बोल रहा है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा है कि उनकी सेना ने 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से ये खोखले दावे बिना किसी सबूत के किए जा रहे हैं।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का झूठ

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ब्लूमबर्ग को बताया कि 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया है और कई भारतीय सैनिकों को युद्ध बंदी बना लिया गया है। ख्वाजा आसिफ ने बिना किसी सबूत के अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- भारतीय मीडिया भी रिपोर्ट कर रहा है कि उसने एक पाकिस्तानी जेट को मार गिराया है। ये स्पष्ट प्रतीत होता है कि कम से कम एक जेट गिरा है, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये भारतीय था या पाकिस्तानी। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा- हालात बहुत अस्थिर है। बहुत सारी गलत सूचनाएं प्रसारित हो रही हैं। इस संघर्ष को सटीक रूप से कवर करना बेहद मुश्किल होगा, इसलिए मैं सिर्फ वेरिफाइड अपडेट ही शेयर करूंगा।

गाजा, सीरिया और यमन की तस्वीरें शेयर कर झूठे दावे कर रहे पाकिस्तानी

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के अलावा पाकिस्तान के कई पत्रकार भारत की एयरस्ट्राइक के बाद यमन के सना में हुए हवाई हमले, गाजा में इजरायली हमले और सीरिया में हुई तबाही की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के सरकारी चैनल PTV सहित कई पाकिस्तानी मीडिया चैनल बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के फर्जी दावे कर रहे हैं। पाकिस्तान का एक चैनल तो भारत के 2 फाइटर जेट्स गिराने की बात कर रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तानी ये भी दावे कर रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय कश्मीर में हमले शुरू कर दिए हैं।

रोते-बिलखते बच्चों की फर्जी तस्वीरें शेयर कर रहा पाकिस्तान

बता दें कि हमले के चंद मिनटों में ही पाकिस्तान की सोशल मीडिया आर्मी एक्टिव हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई फर्जी फोटो और वीडियो खूब चल रहे हैं, जिन्हें भारतीय विमान को मार गिराए जाने के सबूत के तौर पर दिखाया जा रहा है। पाकिस्तान के सोशल मीडिया में रोते-बिलखते बच्चों और तबाह हुई मस्जिदों की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम