Published : May 07, 2025, 08:00 AM ISTUpdated : May 07, 2025, 08:01 AM IST
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने आतंकी हमले का बदला लेते हुए बिना पाक हवाई सीमा का उल्लंघन किए 9 ठिकानों पर घातक स्ट्राइक की। बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट जैसे आतंकी गढ़ ध्वस्त कर दिए गए। जानें इंडियन आर्मी ने बहावलपुर, मुरीदके को ही इसके लिए क्यों चुना?
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात 1:44 बजे पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमला किया। यह कार्रवाई पहलगाम में मारे गए 26 नागरिकों की निर्मम हत्या का जवाब थी।
29
बिना सीमा लांघे दुश्मन को घाव
IAF ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए बिना 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई संयमित, केंद्रित और सर्जिकल थी, जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
39
मुरीदके पर वार - लश्कर का गढ़ तबाह
लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय मुरीदके ऑपरेशन का प्रमुख निशाना था। यहां से हाफिज सईद भारत में आतंक फैलाने की योजनाएं चलाता था। अब यह ठिकाना राख में बदल चुका है।