ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाजार में आए ‘ड्रोन पकौड़े’, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Published : May 12, 2025, 09:19 PM IST
बाजार में आए ड्रोन पकौड़े

सार

Operation Sindoor: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में ड्रोन जैसे दिखने वाले पकौड़े देखकर लोग हैरान रह गए। क्या भारतीय वायुसेना में अब ड्रोन पकौड़े नाश्ते में परोसे जा रहे हैं?

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस दौरान दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर कई ड्रोन छोड़े गए। कुछ ड्रोन अपने निशाने पर लगे, जबकि कुछ को हवा में ही मार गिराया गया।

आपने अपने जीवन में अब तक तरह-तरह के पकौड़े जरूर खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी ड्रोन पकौड़े के बारे में सुना है? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अब भारतीय वायुसेना में नाश्ते के तौर पर ड्रोन पकौड़े परोसे जा रहे हैं। तस्वीरों में दिख रहे ये अनोखे पकौड़े ड्रोन जैसे आकार के हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान भी हैं और खूब हंस भी रहे हैं।

यूजर्स दे रहे तरह-तरह की प्रतिक्रिया

एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह दावा किया जा रहा है कि ये ड्रोन पकौड़े खास तौर पर भारतीय वायुसेना के नाश्ते के रूप में परोसे जा रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच इस पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि, यह सिर्फ एक दावा है और एबीपी न्यूज तथा एबीपी लाइव इस तरह के किसी भी दावे को प्रमाणित नहीं करता है। बावजूद इसके यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: 4 दिन बाद खुली हत्या की परतें! मुस्कान और साहिल को बताया गया दोषी

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर @TinyDhillon नामक एक एक्स अकाउंट से शेयर की गई है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच विभिन्न रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "वो सब तो ठीक है, लेकिन मजाक अच्छे से कर लेते हो।" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "इसी दिन के लिए भारत में एआई को लाया गया था।" अब तक इस वीडियो की सच्चाई के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

 

 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस
Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए