संसद: अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर बवाल, विपक्ष मांफी की मांग पर अड़ा, प्रदर्शन

Published : Dec 19, 2024, 12:07 PM ISTUpdated : Dec 19, 2024, 03:40 PM IST
Opposition Protest against Amit Shah in Parliament

सार

संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा। विपक्ष ने अमित शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया और इस्तीफे की मांग की। राहुल, प्रियंका समेत कई सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Parliament Winter session: संसद के शीतकालीन सत्र का 19वां दिन हंगामा की भेंट चढ़ गया। गुरुवार को विपक्ष ने डॉ.अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह अपमानजनक बयान का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर उनके इस्तीफा और माफी की मांग की हैं। सांसदों ने प्लेकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ कैंपस में विरोध मार्च भी निकाला। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कनिमोझी सहित तमाम सांसद ब्लू ड्रेस में विरोध प्रदर्शन में पहुंचे थे। यह मार्च संसद में लगी अंबेडकर प्रतिमा से मुख्य भवन के मकर द्वार तक निकाली गई। इंडिया ब्लॉक के सांसदों का आरोप है कि अमित शाह ने डॉ.अंबेडकर का अपमान किया है। एक दिन पहले ही टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन ने अमित शाह के खिलाफ प्रिविलेज नोटिस किया था।

प्रिविलेज नोटिस

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रिविलेज नोटिस दिया है। खड़गे ने शाह पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस व इंडिया ब्लॉक में शामिल विपक्षी दलों के अलावा अन्य विपक्षी दलों ने भी एकजुटता दिखाते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। विपक्षी सांसदों ने शाह से माफी की मांग करते हुए इस्तीफा की मांग कर कहा कि उन्होंने अंबेडकर का अपमान कर सीमाएं लांघी है। दूसरी ओर, भाजपा ने भी कांग्रेस पार्टी पर बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए विरोध मार्च शुरू किया है।

हंगामा की वजह से दोनों सदन स्थगित

दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप और हंगामा के बीच दोनों सदनों को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है।  तेलंगाना, कर्नाटक, यूपी सहित कई विधानसभाओं में भी विधायकों ने प्रदर्शन कर गृह मंत्री अमित शाह पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए माफी और इस्तीफा की मांग किया। उधर, शाह का दावा है कि कांग्रेस ने उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।

प्रियंका गांधी बोली-बाबा साहेब का अपमान है यह

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बीजेपी के सोशल मीडिया पोस्ट में अंबेडकर की बजाय एडिटेड फोटो में सोरोस की फोटो लगाए जाने को बाबा साहेब का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि यह वही मानसिकता है जो विभिन्न स्थानों पर स्थापित बाबा साहब की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाती है। यह बाबा साहब का अपमान है। यह संविधान निर्माता का अपमान है।

फिल्म अभिनेता कमल हासन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आधुनिक भारत अंबेडकर के विचारों की नींव पर बना है। जहां गांधीजी ने भारत को विदेशी उत्पीड़न से मुक्त कराया, वहीं डॉ अंबेडकर ने भारत को सामाजिक अन्याय की अपनी प्राचीन बेड़ियों से मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि जो भी डॉ अंबेडकर के दृष्टिकोण में विश्वास करता है, वह उनकी विरासत को कलंकित होने को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हर भारतीय जो स्वतंत्र और न्यायपूर्ण भारत के बाबा साहब के दृष्टिकोण पर गर्व से विश्वास करता है और उसके लिए लड़ता है, जहां सभी समान पैदा होते हैं, वह कभी भी महान व्यक्ति की विरासत को कलंकित होने को बर्दाश्त नहीं करेगा।

 

 

पूरे देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन

उधर, संसद के अलावा पूरे देश में विपक्षी दलों ने अंबेडकर पर टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। राज्यों की राजधानियों से लेकर प्रमुख शहरों में विपक्षी दल मुखर रूप से अमित शाह के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर उनसे इस्तीफा की मांग कर रहे हैं। दिल्ली में मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आप, संदीप दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस सहित कई संगठनों व दलों ने सड़कों पर अंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठाते हुए प्रदर्शन किया। इसके अलावा यूपी में समाजवादी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। बसपा नेता पूर्व सीएम मायावती ने भी बाबा साहेब पर की गई अमित शाह की टिप्पणियों की भर्त्सना की है।

यह भी पढ़ें:

संसद में बीजेपी सांसद के घायल होने पर रिजिजू बोले-ऐसा नहीं कि हमारे सांसद कमजोर

PREV

Recommended Stories

लोकसभा में SIR पर जोरदार बहस: राहुल गांधी का चैलेंज, अमित शाह बोले- हम डिबेट से पीछे नहीं हटते
Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा