सदन में रारः राहुल गांधी ने कहा- अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर, राजनाथ सिंह बोले- झूठ मत फैलाओ

सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना (Agniveer scheme) पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में कहा कि यह यूज एंड थ्रो वाली योजना है। अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं मिलता।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 1, 2024 10:48 AM IST / Updated: Jul 03 2024, 04:27 PM IST

नई दिल्ली। विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को लोकसभा में भाषण देते हुए तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निवीर योजना (Agniveer scheme) को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने ऐसी बातें कहीं, जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता झूठ नहीं फैलाएं।

राहुल गांधी ने बताया कि एक अग्निवीर शहीद हुआ तो मैं उसके घर गया। उन्होंने कहा, "वह अग्निवीर लैंड माइन ब्लास्ट में शहीद हुआ था। मैं उसको शहीद कह रहा हूं। मगर हिंदुस्तान की सरकार उसको शहीद नहीं कहती। नरेंद्र मोदी उसे शहीद नहीं कहते। नरेंद्र मोदी उसे अग्निवीर कहते हैं। उस घर को पेंशन नहीं मिलेगी। उस घर को मुआवजा नहीं मिलेगा। शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा।"

 

 

अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, "बेचारे बैठे हुए थे। तीन बहनें थीं, एक साथ बैठी हुईं थीं, रो रहीं थीं। आम जवान को पेंशन मिलेगी। जरूर दुख होगा। मगर हिन्दुस्तान की सरकार आम जवान की मदद करेगी। मगर अग्निवीर को जवान नहीं कहा जाता। अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर। और आप उससे कहते हो, उसको आप छह महीने की ट्रेनिंग देते हो, दूसरी तरफ चीन के जवान को पांच साल की ट्रेनिंग मिलती है। राइफल लेकर उसके सामने खड़ा कर देते हो उसके दिल में भय पैदा करते हो। एक जवान और दूसरे जवान के बीच में फूट डालते हो। एक को पेंशन मिलेगी, दूसरे को नहीं। एक को शहीद का दर्जा मिलेगा, दूसरे को नहीं मिलेगा। और फिर अपने आप को देशभक्त कहते हो। ये कैसे देशभक्त हैं? फिल्म स्टार जैसी फोटो थी उस युवक की। मैं सोच रहा था देखो इस युवा ने जान दी।"

यह भी पढ़ें- लोकसभा में राहुल गांधी ने ऐसा क्या बोल डाला कि पीएम मोदी को बीच में खड़ा होना पड़ गया, देखें वीडियो

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले-झूठ बोलकर नहीं करें सदन को गुमराह

इतने में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी कुर्सी से उठे। उन्होंने कहा, “अध्यक्ष महोदय मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि गलत बयानी कर सदन को गुमराह करने की कोशिश नहीं करें। युद्ध के दौरान या सीमाओं की सुरक्षा के दौरान हमारा कोई अग्निवीर जवान शहीद होता है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता दी जाती है। इस प्रकार की गलत बयानी से सदन को गुमराह करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।”

यह भी पढ़ें- गांधी मरे नहीं, जिंदा हैं...राहुल गांधी ने क्यों दिखाई भगवान शंकर की फोटो, Watch Video

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

देश के जांबाजों का सम्मान, राष्ट्रपति ने 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र प्रदान किया
Randeep Surjewala LIVE: रणदीप सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Weather Update July में रफ्तार पकड़ेगा Monsoon, बिहार–दिल्ली–यूपी में IMD का अलर्ट
केदारनाथ हाईवे पर सुरंग में भू्स्खलन, उत्तराखंड में आफत बनी बारिश
Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही...52 लोगों की मौत, 21 लाख से ज्यादा प्रभावित