यूपीए का नाम हुआ I N D I A तो सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ट्रेंड और ट्रोल का दौर

विपक्षी दलों की बेंगलुरू में हुई दो दिन की मीटिंग का पहला दिन औपचारिक ही रहा। सोनिया गांधी पहली बार विपक्षी एकता की मीटिंग में पहुंची थी।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 18, 2023 10:33 AM IST / Updated: Jul 18 2023, 08:29 PM IST

Opposition meeting New name for alliance: बेंगलुरू में 26 विपक्षी दलों का लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाए जा रहे मोर्चा का नाम फाइनल कर दिया है। प्रमुख विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन यानी I-N-D-I-A फाइनल कर दिया है। हालांकि, अधिकारिक रूप से इस नाम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इसे फाइनल कर लिया गया है।

दूसरे दिन की मीटिंग में हुआ नाम फाइनल

विपक्षी दलों की बेंगलुरू में हुई दो दिन की मीटिंग का पहला दिन औपचारिक ही रहा। सोनिया गांधी पहली बार विपक्षी एकता की मीटिंग में पहुंची थी। पहली मीटिंग पटना में आयोजित की गई थी। पहले दिन सोनिया गांधी की ओर से डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। महत्वपूर्ण मुद्दों में गठबंधन के नाम का ऐलान भी शामिल था। मीटिंग में विपक्षी मोर्चे का नाम भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन (Indian National Democratic Inclusive Alliance) का सुझाव दिया गया। इसे ही फाइनल कर लिया गया। दरअसल, इस मोर्चे के नाम का संक्षिप्त I-N-D-I-A होगा।

सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट

हालांकि, सोशल मीडिया पर यूपीए के नए नाम पर कई तरह के कमेंट भी हो रहे हैं। बीजेपी समर्थक कई ट्वीटर हैंडल से नाम बदलने पर हमला किए गए हैं। तो यूपीए दलों के समर्थन वाले यूजर्स एनडीए को लेकर 2024 के लिए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यूपीए और एनडीए के कामों की समीक्षा करने के बाद यूपीए के लोगों ने नाम बदलने का फैसला किया है। कमेंट में सिलसिलवार तर्क किया गया है कि क्यों यूपीए का नाम एनडीए से मुकाबला करने के लिए बदला गया है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा की टॉपर मधुलता का खुलासा: मैंने 15 लाख देकर सेलेक्शन कराया, एग्जाम रद्द ना किया जाए

Share this article
click me!