चीन-अमेरिकी की तरह नहीं रखा जाएगा इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड का नाम, जानें किस कांसेप्ट पर काम कर रही आर्मी?

15 अगस्त को इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड (Integrated Theatre Commands) की घोषणा की जानी है। सेना के सूत्रों की मानें तो भारत की इंटीग्रेटेड कमांड का नाम अमेरिका या चीन तरह नहीं रखा जाएगा।

Integrated Theatre Commands. 15 अगस्त को घोषित होने वाली इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड का नाम अमेरिका और चीन की तरह नहीं रखा जाएगा। बल्कि यह भारत की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से तय किया जाएगा। फिलहाल इस कमांड पर 'वन बॉर्डर वन फोर्स' के कांसेप्ट पर काम किया जा रहा है।

कैसा होगा इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड का नाम

Latest Videos

रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों के अनुसार इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड का नाम भारत की भौगोलिक स्थिति के अनुसार रहेगा। जैसे जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान पहली टेस्ट बेड थिएटर कमांड होगी। इसे आईटीसी-1 नाम दिया जाएगा। इसी तरह से लखनऊ स्थित थिएटर कमांड को आईटीसी-2 कहा जाएगा। समुद्री थिएटर कमांड, जो कि कर्नाटक के कारवार में बनेगा, उसे आईटीसी-3 के नाम से जाना जाएगा। सूत्रों की मानें तो अगस्त में पहली इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड की घोषणा हो सकती है।

अमेरिका और चीन से अलग होगा नाम

संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन जैसे देशों की बात करें तो उन्होंने अपने थिएटर कमांड का नाम संचालन क्षेत्र के नाम पर रखा है। संयुक्त राज्य अमेरिका थिएटर कमांड सिस्टम लागू करने वाला पहला देश है। जहां पर छह भौगोलिक और चार अन्य कमांड हैं। जबकि चीन के पास ऐसे 5 कमांड हैं। हवाई मुख्यालय वाला यूनाइटेड स्टेट्स इंडो-पैसिफिक कमांड (USINDOPACOM) उस क्षेत्र की देखभाल करता है, जिसमें भारत भी शामिल है। चीन की पश्चिमी थिएटर कमान पूर्वी लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक भारत के साथ 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा को कवर करती है। इसका मुख्यालय चेंगदू में है।

भारत में वन बॉर्डर वन फोर्स का कांसेप्ट

भारत की कमांड्स की बात करें तो यह 'वन बॉर्डर वन फोर्स' के कांसेप्ट पर काम कर रही है। जयपुर स्थित आईटीसी- 1 पाकिस्तान के साथ पश्चिमी सीमाओं पर सैन्य अभियान की निगरानी करेगी। लखनऊ में स्थापित किया जाने वाला आईटीसी-2 चीन के साथ उत्तरी सीमाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होगा। फिलहाल अन्य मुद्दों के अलावा पहला थिएटर कमांडर कौन होगा, इस पर भी चर्चा चल रही है। वर्तमान में तीनों सेवाओं में 17 स्वतंत्र कमांड हैं, जिनमें भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के पास 7-7 कमांड हैं और भारतीय नौसेना के पास 3 कमांड हैं।

सीडीएस विपिन रावत को दिया गया था यह काम

भारत में इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड का काम भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सौंपा गया था। 8 दिसंबर 2020 को लीकॉप्टर दुर्घटना में उनके निधन की वजह से इस काम में थोड़ी देरी हुई। सीडीएस को थिएटर कमांड के एकीकरण और सशस्त्र बलों के साथ तालमेल तैयार करने का काम सौंपा गया था।

यह भी पढ़ें

संयुक्त विपक्ष का नाम अब INDIA, 2024 लोकसभा चुनाव में NDA vs INDIA का मुकाबला फिक्स, जानें महागठबंधन की फुल मीनिंग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा