संयुक्त विपक्ष का नाम अब INDIA, 2024 लोकसभा चुनाव में NDA vs INDIA का मुकाबला फिक्स, जानें महागठबंधन की फुल मीनिंग

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरू की विपक्षी पार्टियों की मीटिंग में बड़ा बयान दिया है। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस को न तो सत्ता में दिलचस्पी है और न हीं प्रधानमंत्री पद का कोई लालच है।

Opposition Meeting. बंगलुरू में विपक्षी दलों की ज्वाइंट मीटिंग दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा बयान देकर सभी पार्टियों की कुछ शंका दूर कर दी है। खड़गे ने कह दिया कि कांग्रेस न तो सत्ता में दिलचस्पी रखती है और न ही उन्हें प्रधानमंत्री पद का कोई लालच है। खड़गे ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि विधायकों को बीजेपी में शामिल करने सरकारें गिराने के लिए रिश्वत दी जा रही है। खड़गे ने कहा कि यह वक्त है, जह हमें एकजुट होकर केंद्र की सरकार के खिलाड़ लड़ाई लड़नी चाहिए। बेंगलुरू मीटिंग के दौरान विपक्षी फ्रंट का नाम INDIA रखा गया है।

विपक्षी फ्रंट का नाम INDIA क्यों रखा

Latest Videos

विपक्षी फ्रंट का नाम INDIA रखा गया है। I-इंडियन, N- नेशनल, D- डेवलपमेंटल, I- इंक्लूसिव, A- एलायंस। यानि इंडिया का मतलब- इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस। यह पहले ही सुझाव आया था कि विपक्षी फ्रंट के नाम में इंडिया होना चाहिए।

 

 

लालू यादव ने कहा कि देश बचाने के लिए मीटिंग जरूरी

बेंगलुरू की मीटिंग में पहुंचे आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा कि देश को बचाने के लिए यह मीटिंग जरूरी है। लालू यादव ई-रिक्शा पर मीटिंग के लिए पहुंचे थे। झारखंड के चीफ मीनिस्टर हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा देश के जो हालात बनाए गए हैं, उसको लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि हम भारत को बचाना चाहते हैं। क्योंकि हम जानते हैं कि भारत क्या है।

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर किया करारा हमला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी को 10 साल तक देश पर शासन करने का मौका मिला और उन्होंने हर क्षेत्र को पूरी तरह से चौपट कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने हर तरफ नफरत पैदा कर दी। अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई। महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी का कोई नाम लेने वाला नहीं है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार भाजपा का सफाया करने के लिए सभी दल एक हो रहे हैं। अखिलेश ने दावा किया कि दो-तिहाई जनता भाजपा के खिलाफ है।

 

 

नितीश कुमार के खिलाफ पोस्टर बेंगलुरू में लगे

बिहार के सीएम नितीश कुमार के खिलाफ बेंगलुरू में पोस्टर लगने के मामले में उन्होंने बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर निशाना साधा। कुमार ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य ने नीतीश कुमार को अस्थिर कहा है जबकि विपक्ष की बैठक चल रही है। वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जांच एजेंसियों को विपक्ष के खिलाफ हथियार बनाने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

एक गाना गाकर मोदी ने 26 विपक्षी पार्टियों के सम्मेलन की उड़ा दी धज्जियां, PM ने कहा- इनकी दुकान पर सिर्फ 2 चीजें मिलती हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts