Kirit Somaiya मामले में महाराष्ट्र की सियासत गर्म, विपक्ष के निशाने पर आई बीजेपी

Published : Jul 18, 2023, 12:49 PM ISTUpdated : Jul 18, 2023, 03:54 PM IST
Kirit Somaiya

सार

महाराष्ट्र में बीजेपी के सीनियर लीडर किरीट सोमैया का के मामले में महाराष्ट्र की सियासत गर्म है। विपक्षी पार्टियों ने इस मसले पर बीजेपी पर हमला बोला है। 

Kirit Somaiya Maharashtra. महाराष्ट्र में किरीट सोमैया को लेकर सियासत गर्म हो गई है। सोमैया के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। वहीं बीजेपी नेता किरीट सोमैया और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने एक वायरल वीडियो की जांच की मांग उठाई है। वहीं, वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। किरीट सोमैया का यह वीडियो एक मराठी चैनल ने भी प्रसारित किया है।

ठाकरे गुट के नेता किरीट सोमैया पर हमलावर

विधान परिषद में विपक्ष के नेता और उद्धव ठाकरे गुट के नेता अंबादास दानवे ने किरीट सोमैया पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि किरीट सोमैया के संबंध में जो शिकायत मिली है, उसे सही मंच पर उठाया जाएगा। अंबादास ने कहा कि मेरे लिए शिकायत करने वाली महिलाओं की सुरक्षा प्रमुख है। वहीं दूसरे नेता भी बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। भास्कर जाधव ने डिप्टी सीएम फडनवीस से सवाल किया क्या सोमैया के लिए बीजेपी के पास कोई अलग मापदंड है। शरद पवार गुट की नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि जब किरीट सोमैया खुद इस तरह की हरकतें कर चुके हैं तो उन्हें दूसरों पर कीचड़ उछालने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

मराठी चैनल ने प्रसारित कर दिया वीडियो

एक मराठी चैनल ने किरीट सोमैया वीडियो जारी किया है। हालांकि सोमैया ने इसे राजनैतिक साजिश करार दिया है और सीडी की जांच की मांग उठाई है। सोमैया ने कहा कि यह उनकी प्रतिष्ठा को धूमिक करने के उद्देश्य से किया गया है। मैंने भ्रष्टाचार के कई मामले खोले हैं जिसके बाद षणयंत्र के तहत मुझे फंसाया जा रहा है। वहीं बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने भी इस मामले की जांच कराने की बात कही है। हालांकि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चा है।

यह भी पढ़ें

Poverty Report: मोदी सरकार की कामयाबी, 5 साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट