प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है।
PM Modi Attacks Opposition. पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करते वक्त पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बेंगलुरू में चल रही विपक्ष की मीटिंग को लेकर तगड़ा कटाक्ष किया है। पीएम मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में नए टर्मिनल भवन बनने और इससे पर्यटकों की बढ़ती संख्या को लेकर भी बड़ी बातें कही हैं।
पीएम मोदी ने कहा- 24 के लिए 26 बने लोग बेंगलुरू में जुटे
प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के पोर्ट ब्लेयर के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि पहले सिर्फ एक ही परिवार के हिसाब से कुछ खास शहरों में ही विकास होता था। पीएम मोदी ने कहा "2024 भारत के लोग फिर से भाजपा की सरकार बनाने वाले हैं। उन्होंने कहा एक अवधी कहावत है, गाइत कुछ है, हाल कुछ है, लेबल कुछ है, माल कुछ है। 24 के लिए 26 होने वाले राजनैतिक दलों पर यह बड़ा फिट बैठता है। यानि गाना कोई और गाया जा रहा, जबकि सच्चाई कुछ और है, लेबल किसी और का लगाया गया है, जबकि प्रोडक्ट कुछ है। इनकी दुकान पर दो चीजों की गारंटी मिलती है। ये अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं, दूसरे असीमित भ्रष्टाचार करते हैं। ये सब लोग अब बेंगलुरू में जुटे हैं।
पीएम मोदी ने पहली बार सुनाया यह गाना
पीएम ने कहा कि एक गाना याद आता है- एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग। जब ये एक फ्रेम में आते हैं तो देश के लोगों के मन में यही विचार आता है कि लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार। ये बेंगलुरू में कट्टर भ्रष्टाचार का सम्मेलन कर रहे हैं। इनका प्रोडक्ट है 20 लाख करोड़ रुपए की गारंटी। इस बैठक की खासियत है कि जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है तो उसका सम्मान होता है। पूरा परिवार ही जमानत पर है तो उसका ज्यादा सम्मान है। किसी पर छापे पड़े हैं, तो स्पेशल इंवाइटी है। जिन्हें अदालत ने दोषी करार दिया है, उनसे मार्गदर्शन मांगा जाता है। जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी है, उनसे उतनी ही आत्मीयता से मिल रहे हैं। भ्रष्टाचार की दुकान में जुटे सभी भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थक हैं। न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही।
पीएम मोदी ने कहा इनके लिए परिवार पहले
पीएम ने कहा इनका मोटो है फैमिली फर्स्ट, नेशन नथिंग। ये लोग देश के संविधान को अपना बंधक बनाना चाहते हैं। इनके लिए मैं यही कहूंगा कि नफरत हैं, घोटाले हैं, तुष्टीकरण है, मन काले हैं। इनके लिए देश के गरीब के बच्चों का विकास नहीं, बल्कि अपने बच्चों, भाई-भतीजों का विकास मायने रखता है। देश में स्टार्टअप बढ़ रहा है, हमारे युवा ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। बेटियां कमाल कर रही हैं। यह युवा शक्ति हमारे देश में पहले भी थी लेकिन इन परिवारवाली पार्टियों ने कभी युवा शक्ति को बढ़ावा नहीं दिया। इनका कॉमन मिनिमन प्रोग्राम है, देश का विकास रोकना, अपने कुशासन पर पर्दा डालना, अपने भ्रष्टाचार पर हो रही कार्रवाई को रोकना।
अपने भ्रष्टाचार पर चुप रहते हैं विपक्षी दल
पीएम मोदी ने कहा- जो लोग जुटे हैं, उनके कुशासन की पोल खुलती है तो दूसरे राज्यों के कुशासन वाले तर्क देने लगते हैं। जब घोटाले करते हैं तो इस कुनबे के सारे लोग चुप हो जाते हैं। पश्चिम बंगाल की हिंसा पर इनकी बोलती बंद है। कांग्रेस-लेफ्ट के कार्यकर्ता खुद को बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन इनके नेता चुप है। राजस्थान में बेटियों पर अत्याचार इनको दिखाई नहीं देता। भ्रष्टाचार वाले जब करोड़ों का शराब घोटाला करते हैं तो यह कुनबा बचाव में उतर आता है। जब एजेंसी कार्रवाई करती है तो इनका टेप रिकॉर्डर चालू हो जाता है। तमिलनाडु में कार्रवाई हो रही लेकिन उन्होंने सबको क्लीन चिट दे रखा। इन्हें पहचान लीजिए। इनकी साजिशों के बीच हमें देश के विकास के लिए आगे बढ़ते रहना है।
यह भी पढ़ें
Big News: 'निशाने पर पीएम मोदी और सीएम योगी'...मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिले धमकी भरे मैसेज