
नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा देश के अधिसूचित 6 अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियों को साल 2014 से अब तक 4 करोड़ की स्कॉलरशिप दी जा चुकी है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक, विद्यार्थियों के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए यह स्कॉलरशिप उन छात्रों- छात्राओं की दी गई है जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं हैं।
अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा यह सुविधा मुस्लिम, क्रिश्चियन, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी समुदायों के आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को मिली है। राज्यसभा में एक लिखित जवाब देते हुए नकवी ने बताया कि साल 2014 से अब तक 11,690 करोड़ रुपये की कुल 4,00,06,080 स्कॉलरशिप उन समुदायों के छात्रों को दी जा चुकी हैं जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं।
विकास के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार
नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने स्वस्थ और समेकित विकास का वातावरण तैयार किया है। इसके तहत हम सांप्रदायिकता की बीमारी और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर देंगे। हमारी सरकार ने यह साबित कर दिया कि हमने न्याय और एकता के लिए काम किया। हम समावेशी विकास और सर्वस्पर्शी विश्वास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.