
मुंबई. भारत कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। वहीं, महाराष्ट्र के एक जिले से चिंताजनक खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में पिछले एक महीने में 9900 बच्चे संक्रमित मिले हैं। हालांकि, प्रशासन का दावा है कि इनमें से 95% के कोरोना के लक्षण नहीं है, इसलिए स्थिति चिंताजनक नहीं है।
जिला कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने बताया कि अहमदनगर में मई में 9928 बच्चे संक्रमित मिले हैं। इनमें से 6700 11 से 18 साल के, जबकि 3100 एक से दस साल के बीच हैं। जबकि बाकी बच्चे 1 साल से नीचे हैं।
95% बच्चों में लक्षण नहीं
हालांकि, कलेक्टर ने बताया कि इनमें से 95% बच्चों में कोरोना के लक्षण नहीं है। इसलिए चिंता की बात नहीं है। हालांकि, तीसरी लहर के संभावित खतरों को दखते हुए बच्चों की देखभाल करना ज्यादा जरूरी है।
52 बच्चों का चल रहा इलाज
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर से 20 किमी दूर बने कोविड सेंटर में अभी भी 52 बच्चों का इलाज चल रहा है। इन बच्चों को हल्के लक्षण हैं, लेकिन कोई दूसरी शिकायत नहीं है। वहीं, जिले में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए बच्चों के नए कोविड सेंटर बनाए जा रहे हैं, इनमें आईसीयू और वेंटिलेटर लगाए जाएंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.