आधार मुद्दे पर कुछ लोगों को नोटिस जारी किया गया, भड़के ओवैसी ने की UIDAI की निंदा

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आधार कार्ड के मुद्दे पर यहां कुछ लोगों को नोटिस जारी किए जाने पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की बुधवार को निन्दा की और आरोप लगाया कि एजेंसी ने नियमों का पालन नहीं किया है

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 2:23 PM IST / Updated: Feb 19 2020, 07:55 PM IST

हैदराबाद:  AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आधार कार्ड के मुद्दे पर यहां कुछ लोगों को नोटिस जारी किए जाने पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की बुधवार को निन्दा की और आरोप लगाया कि एजेंसी ने नियमों का पालन नहीं किया है।

यूआईडीएआई ने मंगलवार को कहा कि इसके हैदराबाद कार्यालय ने 127 लोगों को नोटिस भेजा है जिन्होंने ‘‘गलत तरीके से’’ आधार नंबर हासिल किया। इसने साथ में यह भी कहा कि नोटिस जारी करने का नागरिकता से कोई लेना-देना नहीं है।

Latest Videos

शक्तियों का किया दुरुपयोग

ओवैसी ने आरोप लगाया कि यूआईडीएआई ने नियमों का पालन नहीं किया और अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया जिसका परिणाम लोगों में दहशत होने के रूप में निकला। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘पहली बात तो यह कि यूआईडीएआई के पास नागरिकता प्रमाणन की कोई शक्ति नहीं है। इसके पास गलत तरीके से आधार जारी किए जाने (नियम 27 और 28) के कुछ मामलों को देखने की कुछ शक्तियां हैं।’’
 

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना पुलिस और यूआईडीएआई के लोग बताएं कि जिन 127 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें से मुस्लिम और दलित कितने हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया