
नई दिल्ली. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई केस में आज सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में हैं। चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया ग्रुप को 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन हासिल करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी में अनियमितता बरती गई। उस दौरान पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे।
मेरा 4 किलो वजन कम हो गया : चिदंबरम
- पी चिदंबरम ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने तर्क दिया है कि उनका स्वास्थ्य खराब है। उन्हें एक कक्ष में रखा गया है और उन्हें ऐसा खाना दिया जाता है जिसके वे आदी नहीं हैं। जब से वे जेल में बंद हैं तब से 4 किलो वजन कम हो गया है।
- आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम को गिरफ्तार करने वाले केंद्रीय जांच ब्यूरो का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि सीबीआई को चिदंबरम को घर से खाना मंगवाने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस अनुरोध का विरोध किया है।