
नई दिल्ली. तिहाड़ जेल से 105 दिन बाद बाहर आए पी चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सबसे पहले उन्होंने प्याज की बढ़ती कीमत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री को प्याज की बढ़ती कीमत की परवाह नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर चुप हैं। यदि इसी गति से हमारी अर्थव्यवस्था चलेगी तो हमें 5 ट्रिलियन इकॉनमी तक पहुंचने में 8 साल का समय लगेगा।
सरकार दिशाहीन : चिदंबरम
पी चिदंबरम ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर सरकार दिशाहीन है और पीएम मोदी चुप हैं। वहीं कश्मीर पर भी उन्होंने बयान दिया। चिदंबरम ने कहा कि कश्मीर में लोगों की आजादी छीनी गई। बिना आरोप के नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है।
इमोशनल हुए चिदंबरम
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में पी चिदंबरम रेप के एक सवाल पर इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि कल के एक अखबार में मैंने रेप की 6 घटनाओं को पढ़ा। यह बहुत ही शर्मनाक है। क्या यही लोगों में कानून का डर है।
"मैं मजबूत हुआ हूं"
उन्होंने कहा, "जेल में लकड़ी के तख्त पर सोने से मेरी रीढ़ की हड्डी और गर्दन मजबूत हुई।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.